पुलिस ने कार में बैठे आरोपी युवक को बिहार और युवती को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है। वीडियो वायरल होने के बाद जैसलमेर के तनोट थाने में आइटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। सोशल मीडिया पर भारी विरोध के बाद पुलिस एक्शन में आई और कुछ दिनों के भीतर ही आरोपियों अरेस्ट कर लिया। न्यायिक हिरासत में दोनों को अब जेल भेज दिया गया है।
मोटी रकम कमाने के लिए बनाया गंदा वीडियो
बताया जा रहा है कि दोनों ने मिलकर मोटी रकम कमाने का प्लान बनाया था। इसको लेकर वे पहले भी ऐसा कर चुके थे। जैसलमेर से पहले वे जयपुर में भी वे ऐसा ही किए थे। लोगों का कहना है कि शायद जयपुर की सफलता के बाद उन्होंने यह हरकत जैसलमेर में की, लेकिन यहां उनकी पोल खुल गई।
सिंगापुर और थाईलैंड में भी बना चुके हैं वीडियो
जैसलमेर के एसपी सुधीर चौधरी ने खुलासा किया है कि ये दोनों जयपुर से पहले सिंगापुर और थाईलैंड में भी ऐसी हरकत कर चुके हैं। पुलिस ने बताया कि गंदा वीडियो बनाकर अश्लील साइटों पर डाल देते थे, इससे उनको अच्छे खासे पैसे मिलते थे। आरोपी युवती दिल्ली में अपने दोस्त के साथ ही रहती थी, दोनों पैसे कमाने के लिए यह काम करते थे। आरोपियों की पहचान शानू कुमार और स्मृति जैन के तौर पर हुई है।
अश्लील साइट से हटाए गए वीडियो
पुलिस की भनक लगते ही युवती ने अपना सोशल मीडिया अकाउंट तक डिलीट कर दिया। इसके अलावा उसने वृद्ध के साथ की गई हरकत का वीडियो भी अश्लील साइट से हटा दिया था। लेकिन इस बार वे पुलिस की नजरों से बच नहीं पाए। गंदा वीडियो इंटरनेट पर डालकर मोटी कमाई की लालच में अब दोनों जेल में हैं।
कार के भीतर वृद्ध के साथ गंदा काम
पूरा मामला जैसलमेर के तनोट इलाके है, जो पाकिस्तानी सीमा से कुछ ही दूर पर है। दोनों ने यहां पर एक सूनसान जगह पर अपनी कार रोकी और एक बकरी चरा रहे 70 साल के वृद्ध को अपने पास बुला लिया। इस दौरान कार में युवती निर्वस्त्र रहती है और बहकाकर वृद्ध के साथ गंदी हरकत करती है। कार में बैठा युवक वीडियो बना लेता है।
वीडियो बनाकर अश्लील साइट पर डाला
वीडियो बनाने के बाद दोनों एडिट करके अश्लील साइट पर डाल देते हैं। इस वीडियो में लड़की का चेहरा ब्लर कर दिया जाता है, जबकि वृद्ध का चेहरा खुला रहता है। घटना के 2 दिन बाद ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो जाता है, जिसके बाद पुलिस हरकत में आती है और आरोपियों को गिरफ्तार कर लेती है।