scriptकला में 98.26 विज्ञान में 96.50 और वाणिज्य में 93.10 प्रतिशत रहा जैसलमेर जिले का परिणाम | Patrika News
जैसलमेर

कला में 98.26 विज्ञान में 96.50 और वाणिज्य में 93.10 प्रतिशत रहा जैसलमेर जिले का परिणाम

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से गुरुवार को बारहवीं कक्षा का कला, विज्ञान और वाणिज्य विषयों का परिणाम एक साथ घोषित कर दिया गया।

जैसलमेरMay 22, 2025 / 09:40 pm

Deepak Vyas

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से गुरुवार को बारहवीं कक्षा का कला, विज्ञान और वाणिज्य विषयों का परिणाम एक साथ घोषित कर दिया गया। जैसलमेर जिले में कला में 98.26, विज्ञान में 96.50 और वाणिज्य में 93.10 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। बोर्ड की कक्षा 12 के तीनों संकायों में कुल परिणामों की दृष्टि से बालिकाओं का सफलता प्रतिशत कला और वाणिज्य में बालकों से बेहतर रहा वहीं विज्ञान वर्ग में छात्र अव्वल रहे।

खुशियों से खिले चेहरे

शाम 5 बजे परिणाम की घोषणा होते ही बेहतर अंकों से उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे। परिजनों और मित्रों ने उन्हें मिठाइयां खिलाई और फोन पर एवं सोशल मीडिया पर बधाईयां दी। वहीं होनहारों को बधाइयां देने वालों का तांता लग गया। छात्र-छात्राओं में एक दूसरे का परिणाम जानने की प्रबल उत्कंठा देखी गई।
कला वर्ग –
परीक्षा में बैठे
छात्र – 2958
छात्राएं – 2160

कुल – 5118
….

उत्तीर्ण छात्र – 2891
प्रथम श्रेणी – 1794

द्वितीय श्रेणी- 1000
तृतीय श्रेणी- 93

उत्तीर्ण- 4
प्रतिशत- 97.73

….
उत्तीर्ण छात्राएं – 2138

प्रथम श्रेणी – 1549
द्वितीय श्रेणी – 541
तृतीय श्रेणी – 48
उत्तीर्ण – 00

प्रतिशत. 98.98
…..

कुल उत्तीर्ण – 5029
प्रथम श्रेणी – 3343

द्वितीय श्रेणी – 1541
तृतीय श्रेणी – 141

उत्तीर्ण – 04
प्रतिशत – 98.26

…..
विज्ञान वर्ग –
परीक्षा में बैठे
छात्र – 517
छात्राएं – 311

कुल – 828
….

उत्तीर्ण छात्र – 501
प्रथम श्रेणी – 439

द्वितीय श्रेणी – 58
तृतीय श्रेणी – 01

उत्तीर्ण – 03
प्रतिशत – 96.91

….
उत्तीर्ण छात्राएं – 298
प्रथम श्रेणी – 273
द्वितीय श्रेणी – 24

तृतीय श्रेणी-00
उत्तीर्ण – 01

प्रतिशत – 95.82
…..

कुल उत्तीर्ण – 799
प्रथम श्रेणी – 712

द्वितीय श्रेणी – 82
तृतीय श्रेणी – 01

उत्तीर्ण – 04
प्रतिशत – 96.50
…..
वाणिज्य वर्ग –

परीक्षा में बैठे – 29
छात्र – 23

छात्राएं – 06

उत्तीर्ण छात्र – 21
प्रथम श्रेणी – 10

द्वितीय श्रेणी – 11
तृतीय श्रेणी – 00

उत्तीर्ण – 00
प्रतिशत – 91.30
….
उत्तीर्ण छात्राएं – 06

प्रथम श्रेणी – 06
द्वितीय श्रेणी – 00

तृतीय श्रेणी – 00
उत्तीर्ण – 00

प्रतिशत – 100.00
…..

कुल उत्तीर्ण – 27
प्रथम श्रेणी – 16

द्वितीय श्रेणी – 11
तृतीय श्रेणी -00
उत्तीर्ण – 00
प्रतिशत- 93.10

Hindi News / Jaisalmer / कला में 98.26 विज्ञान में 96.50 और वाणिज्य में 93.10 प्रतिशत रहा जैसलमेर जिले का परिणाम

ट्रेंडिंग वीडियो