8,000 करोड़ का दिया कर्ज
इसके बावजूद, आईएमएफ ने पाकिस्तान को ‘एक्सटेंडेड फंड फैसिलिटी (EFF)’ के तहत 1 अरब डॉलर (लगभग 8,000 करोड़ रुपये) की अगली किस्त मंजूर की। आईएमएफ की संचार निदेशक जूली कोजैक ने स्पष्ट किया कि पाकिस्तान ने सभी जरूरी शर्तें पूरी कीं और सुधारों में प्रगति दिखाई, जिसके आधार पर 9 मई 2025 को आईएमएफ बोर्ड ने इस मदद को मंजूरी दी। यह कार्यक्रम 2024 में शुरू हुआ था, जिसके तहत पाकिस्तान को कुल 7 अरब डॉलर की सहायता दी जानी है, और अब तक 2.1 अरब डॉलर दिए जा चुके हैं।
पाकिस्तान ने पूरी की शर्तें
कोजैक ने भारत-पाकिस्तान तनाव पर दुख जताते हुए शांतिपूर्ण समाधान की उम्मीद जताई। उन्होंने बताया कि आईएमएफ नियमित रूप से अपने कर्ज कार्यक्रमों की समीक्षा करता है ताकि यह सुनिश्चित हो कि देश शर्तों का पालन कर रहा है। पाकिस्तान के मामले में, बोर्ड ने पाया कि उसने सभी लक्ष्य पूरे किए, जिसके चलते मदद जारी रखी गई। हालांकि, उन्होंने चेतावनी दी कि अगर भविष्य में पाकिस्तान शर्तों से भटकता है, तो आगे की सहायता पर असर पड़ सकता है।