स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध
जानकारी के अनुसार लोहार बस्ती में नए स्मार्ट मीटर लगाए जाने को लेकर सारा विवाद शुरू हुआ। बस्ती वालों के अनुसार उन्होंने कहा कि सारे शहर में ये मीटर लगेंगे तो हमारे भी लगा देना। बड़ी संख्या लोग जमा होकर घरों के बाहर स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध करने लगे। इस पर मीटर बदलने आए ठेकेदार के कामगारों ने पुलिस को सूचित कर दिया। जब कोतवाली पुलिस वहां पहुंची तो बस्ती वालों से उनकी भी कहासुनी हो गई। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस ने बुजुर्ग महिला पप्पू देवी के सिर पर डंडा मार दिया, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गई। लोगों ने कहा कि हमने स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध किया लेकिन पुलिस ने हमें ही पीटना शुरू कर दिया। दूसरी तरफ महिला के खून बहता देख लोग आक्रोशित हो गए और उन्होंने पुलिसकर्मियों के साथ झड़प शुरू कर दी। पुलिस ने बाद में लोहार बस्ती में पैदल परेड करके शांति बहाल करवाई। बस्ती निवासी ने बताया कि पुलिस वालों ने उसे और उसके भाई को थप्पड़ मारे और गाड़ी में डाल दिया। सामने जब उनकी बुआ आई तो उनके सिर पर डंडा मार दिया।मौके पर शांति कायम
बस्ती के लोग स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध कर रहे थे। इसी बात पर हाथापाई हो गई। पुलिस पर हल्का पथराव भी किया गया। जो अपराधी हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बिजली विभाग वाले रिपोर्ट दे रहे हैं। फिलहाल मौके पर शांति कायम है।- अभिषेक शिवहरे, पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर