scriptजैसलमेर: लोहार बस्ती में स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर मचा बवाल, सिर पर चोट से बुजुर्ग महिला लहूलुहान | Jaisalmer: Chaos over installation of smart meters in Lohar Basti, elderly woman bleeding due to head injury, policeman's uniform torn | Patrika News
जैसलमेर

जैसलमेर: लोहार बस्ती में स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर मचा बवाल, सिर पर चोट से बुजुर्ग महिला लहूलुहान

जैसलमेर के डेडानसर मार्ग के दाहिने भाग में बसी लोहार बस्ती में स्मार्ट मीटर लगाए जाने को लेकर विरोध मंगलवार दोपहर बाद बवाल में बदल गया।

जैसलमेरAug 05, 2025 / 08:52 pm

Deepak Vyas

जैसलमेर के डेडानसर मार्ग के दाहिने भाग में बसी लोहार बस्ती में स्मार्ट मीटर लगाए जाने को लेकर विरोध मंगलवार दोपहर बाद बवाल में बदल गया। बस्ती वालों की ओर से विरोध किए जाने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और बस्ती वालों के बीच झड़प हो गई। जिसमें एक बुजुर्ग महिला के सिर पर गहरी चोट आई, जिससे वह लहूलुहान हो गई वहीं एक अन्य बस्ती के निवासी के पांव में जख्म हुआ है। उधर, बस्ती के लोगों ने पुलिस के साथ हाथापाई की। उन्होंने एक पुलिसकर्मी को पकड़ कर उसकी वर्दी फाड़ दी। आरोप है कि पुलिस दल पर पथराव भी किया गया। शांति व्यवस्था कायम करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा और विवाद के तूल पकडऩे पर भारी जाब्ते के बाद स्वयं पुलिस अधीक्षक अभिषेक शिवहरे भी मौके पर पहुंचे और अधिकारियों से घटनाक्रम के बारे में जानकारी ली। उन्होंने लोगों से भी समझाइश की। आनन-फानन में पुलिस ने मौके से करीब 15 जनों को दस्तयाब किया और कोतवाली पहुंचाया। इससे पहले सीओ सिटी रूपसिंह इंदा और शहर कोतवाल प्रेमदान रतनू के नेतृत्व में दर्जनों पुलिसकर्मी, जिनमें महिला अधिकारी व कार्मिक भी शामिल थीं, वहां पहुंच गए।

स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध

जानकारी के अनुसार लोहार बस्ती में नए स्मार्ट मीटर लगाए जाने को लेकर सारा विवाद शुरू हुआ। बस्ती वालों के अनुसार उन्होंने कहा कि सारे शहर में ये मीटर लगेंगे तो हमारे भी लगा देना। बड़ी संख्या लोग जमा होकर घरों के बाहर स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध करने लगे। इस पर मीटर बदलने आए ठेकेदार के कामगारों ने पुलिस को सूचित कर दिया। जब कोतवाली पुलिस वहां पहुंची तो बस्ती वालों से उनकी भी कहासुनी हो गई। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस ने बुजुर्ग महिला पप्पू देवी के सिर पर डंडा मार दिया, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गई। लोगों ने कहा कि हमने स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध किया लेकिन पुलिस ने हमें ही पीटना शुरू कर दिया। दूसरी तरफ महिला के खून बहता देख लोग आक्रोशित हो गए और उन्होंने पुलिसकर्मियों के साथ झड़प शुरू कर दी। पुलिस ने बाद में लोहार बस्ती में पैदल परेड करके शांति बहाल करवाई। बस्ती निवासी ने बताया कि पुलिस वालों ने उसे और उसके भाई को थप्पड़ मारे और गाड़ी में डाल दिया। सामने जब उनकी बुआ आई तो उनके सिर पर डंडा मार दिया।

मौके पर शांति कायम

बस्ती के लोग स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध कर रहे थे। इसी बात पर हाथापाई हो गई। पुलिस पर हल्का पथराव भी किया गया। जो अपराधी हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बिजली विभाग वाले रिपोर्ट दे रहे हैं। फिलहाल मौके पर शांति कायम है।
  • अभिषेक शिवहरे, पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर

Hindi News / Jaisalmer / जैसलमेर: लोहार बस्ती में स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर मचा बवाल, सिर पर चोट से बुजुर्ग महिला लहूलुहान

ट्रेंडिंग वीडियो