Blackout: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर राजस्थान का सीमावर्ती जिला जैसलमेर अलर्ट मोड पर है। शुक्रवार को भी शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक जिले में ब्लैकआउट रहेगा। वहीं शाम 5 बजे सभी दुकानें बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है। ऐसे में शुक्रवार शाम होते ही जैसलमेर के बाजारों में सन्नाटा छा चुका है। दरअसल बीती रात पाकिस्तान ने जैसलमेर में कई नाकाम हमले किए थे।
वहीं जिला कलक्टर एवं मजिस्ट्रेट प्रताप सिंह ने एक आदेश जारी कर जैसलमेर जिले में आयोजित होने वाले सभी मेले, जुलूस, धार्मिक शोभायात्रा, रैली, प्रदर्शनी और सार्वजनिक आयोजनों पर रोक लगा दी है। कलक्टर की से जारी आदेश में कहा गया है कि प्रशासन की ओर से सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखी जा रही है। ऐसे में धार्मिक उन्माद फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह वीडियो भी देखें
लाइब्रेरी-छात्रावास आगामी आदेश तक बंद
वहीं दूसरी तरफ जैसलमेर जिले में विशेष सतर्कता एवं एहतियाती उपाय सुनिश्चित कराने के संबंध में जिला कलक्टर प्रताप सिंह ने आदेश जारी कर कहा कि सभी कोचिंग संस्थान, लाइब्रेरी और छात्रावास भी तत्काल रुप से आगामी आदेश तक बंद रहेंगे। कलक्टर ने इन आदेशों की अक्षरशः पालना सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए। इस आदेश का उल्लंघन करने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि गुरुवार को जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर और श्रीगंगानगर में रात 9 बजे पूरी तरह से ब्लैकआउट के बाद रेड अलर्ट जारी कर दिया गया था। जोधपुर में दूसरे दिन भी ब्लैकआउट रहा था। लोगों को घरों में रहने के निर्देश दिए गए थे। अस्पतालों को भी रेड अलर्ट मोड पर लिया गया था। मिसाइल अटैक होने की अफवाह ने सोशल मीडिया पर तूल पकड़ा ही था कि प्रशासन ने खण्डन जारी कर दिया था। इधर, बॉर्डर पर गुरुवार रात को भारतीय सेना की आवाजाही बढ़ गई है।