तारबंदी में फंसे घायल हिरण को बीएसएफ जवानों ने बचाया
भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल की 38वीं वाहिनी के जवानों ने मानवीय पहल दिखाते हुए घायल हिरण की जान बचाई।
भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल की 38वीं वाहिनी के जवानों ने मानवीय पहल दिखाते हुए घायल हिरण की जान बचाई। मंगलवार सुबह लगभग 6 बजकर 15 मिनट पर जवानों ने गश्त के दौरान एक हिरण को सीमा तारबंदी में फंसा पाया। जवानों ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया और हिरण को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। सीमा चौकी पर मौजूद पशु चिकित्सा सहायक ने घायल हिरण का प्राथमिक उपचार किया। इसके बाद कार्यवाहक कमांडेंट इन्द्रेश कुमार यादव के निर्देश पर भारेवाला वन रेंज के रेंजर को सूचना दी गई। वन विभाग की टीम ने हिरण को आगे की देखभाल और उपचार के लिए अपने सुपुर्द लिया।.वन विभाग के अधिकारियों ने बीएसएफ जवानों की तत्परता और संवेदनशीलता की सराहना की। सीसुब ने कहा कि वह न केवल सीमाओं की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है बल्कि वन्यजीवों और पर्यावरण संरक्षण के प्रति भी सजग और संवेदनशील है।
Hindi News / Jaisalmer / तारबंदी में फंसे घायल हिरण को बीएसएफ जवानों ने बचाया