scriptपोकरण में फूटा आक्रोश, पहलगाम घटना पर जताया दु:ख | Patrika News
जैसलमेर

पोकरण में फूटा आक्रोश, पहलगाम घटना पर जताया दु:ख

पोकरण जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देश भर के लोगों में रोष है। पोकरण कस्बे में शुक्रवार शाम सर्व हिन्दू समाज की ओर से जुलूस निकालकर घटना की निंदा की गई

जैसलमेरApr 25, 2025 / 08:39 pm

Deepak Vyas

पोकरण जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देश भर के लोगों में रोष है। पोकरण कस्बे में शुक्रवार शाम सर्व हिन्दू समाज की ओर से जुलूस निकालकर घटना की निंदा की गई और आतंक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन उपखंड अधिकारी को सुपुर्द किया गया। शुक्रवार शाम कस्बे के गांधी चौक में बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए। यहां से एक जुलूस निकाला गया। जुलूस फोर्ट रोड, सुभाष चौक, स्टेशन रोड होते हुए जयनारायण व्यास सर्किल पहुंचा।

फूंका पुतला, रखा मौन

मुख्य चौराहे व्यास सर्किल पर बड़ी संख्या में लोगों ने आतंकवाद का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। बजरंग दल के जिला संयोजक वीरमसिंह सनावड़ा ने बताया कि सर्वहिन्दू समाज की ओर से घटना को लेकर रोष जताया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पहलगाम में पर्यटकों पर धर्म पूछकर गोलीबारी की गई। उन्होंने आतंक के प्रतीक पुतला जलाया और घटना पर दु:ख व्यक्त करते पाकिस्तान के विरुद्ध नारेबाजी की। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी।

राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

क्षेत्रीय विधायक महंत प्रतापपुरी, पूर्व विधायक सांगसिंह भाटी, जयकिशन दवे, जुगलकिशोर व्यास, पुखराज बिस्सा, कूंपसिंह बामणु, देवीसिंह, तनसिंह राजगढ़, जोगेन्द्रसिंह अजासर, सत्यनारायण पुरोहित, जितेन्द्र माली, मुकेश शर्मा, डॉ.मदन सोलंकी, खेताराम लीलड़, मेघसिंह जैमला, सुमेर नायक, पपुलाल भील, राजकुमार सैन, रमणलाल, खेताराम माली, राजूराम, वंदना, प्रेमलता शर्मा, अनिल रंगा, महेश गुचिया, श्रवण विश्नोई, प्रद्युम्न चारण, प्रतापसिंह भाटी सहित जुलूस में शामिल लोगों ने उपखंड अधिकारी को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सुपुर्द किया। उन्होंने बताया कि पहलगाम की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। उन्होंने केन्द्र सरकार से आर-पार कर लड़ाई लडऩे, आतंक की फैक्ट्री व हर अड्डे को समाप्त करने, आतंकियों से मिले हर व्यक्ति के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।

Hindi News / Jaisalmer / पोकरण में फूटा आक्रोश, पहलगाम घटना पर जताया दु:ख

ट्रेंडिंग वीडियो