23 कर्टन अवैध शराब बरामद, आरोपी गिरफ्तार
खुहड़ी थाना पुलिस ने 23 कर्टन अवैध शराब बरामद करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। साथ ही शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन को जब्त किया गया है।
अवैध शराब तस्करी को रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत खुहड़ी थाना पुलिस ने 23 कर्टन अवैध शराब बरामद करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। साथ ही शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन को जब्त किया गया है। पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी की ओर से अवैध शराब की तस्करी करने वालों के खिलाफ अधिकाधिक कार्रवाई करने के निर्देशों की पालना में थानाधिकारी पुलिस थाना खुहड़ी राजेश कुमार के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल खेतदान मय जाब्ता ने भारतसिह पुत्र जीवनसिह निवासी छतांगढ़ के कब्जे से पिकअप ट्रक में भरे हुए अलग-अलग ब्रांड के 23 कर्टन अवैध अंग्रेजी शराब व बीयर बरामद कर वाहन को जब्त किया और आरोपी को गिरफ्तार कर थाना खुहड़ी में प्रकरण दर्ज किया गया। प्रकरण में आरोपी से विस्तृत पूछताछ व अनुसंधान जारी है।
Hindi News / Jaisalmer / 23 कर्टन अवैध शराब बरामद, आरोपी गिरफ्तार