सार्थक चर्चा का उपराष्ट्रपति ने किया आह्वान
मानसून सत्र को लेकर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Vice President Jagdeep Dhankhar) ने सार्थक और गंभीर विचार-विमर्श के लिए राजनीतिक दलों के बीच सौहार्दपूर्ण माहौल का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सांसद अनुचित शब्दों का प्रयोग करने से बचें। उन्होंने कहा कि हमारे विचारों में मतभेद हो सकते हैं। हमारी असहमतियां हो सकती हैं, लेकिन हमारे दिलों में कड़वाहट नहीं होनी चाहिए।
इस सत्र में 8 बिल होंगे पेश
मोदी सरकार मानसून सत्र में 8 विधेयक (बिल) पेश करने जा रही है। भू-विरासत और पुराने अवशेषों की सुरक्षा से जुड़ा एक अहम बिल भी शामिल है। इसके साथ ही, राष्ट्रीय खेल प्रशासन विधेयक, भू-विरासत स्थल और भू-अवशेष (संरक्षण और रखरखाव) विधेयक, खान और खनिज (विकास और विनियमन) संशोधन विधेयक, और राष्ट्रीय डोपिंग रोधी (संशोधन) विधेयक भी सदन के पटल पर रखे जाएंगे। बजट सत्र और मानसून सत्र के बीच में 108 दिन का अंतराल है। इस दौरान बिहार वोटर लिस्ट विशेष गहन पुनरीक्षण (Bihar voter list special intensive revision), पहलगाम आतंकी हमला (Pahalgam terror attack), ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) और अहमदाबाद विमान हादसा (Ahmedabad plane crash) हो गए। मानसून सत्र के दौरान विपक्ष नेता (opposition leader) मोदी सरकार (Modi Government) को इन्हीं मुद्दों पर घेरने की कोशिश करेंगे।
कहां है हमलावर आतंकी
22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था। इसमें 26 भारतीय नागरिकों की हत्या हुई थी। हमले में शामिल आतंकियों का अब तक पता नहीं चला है। विपक्ष इस मुद्दे पर सरकार से सवाल पूछेगा।
ऑपरेशन सिंदूर और ट्रंप का बयान
भारत ने 6-7 मई के दरम्यानी रात को पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया। भारत ने इस हमले में ब्रह्मोस मिसाइल का इस्तेमाल किया। भारत पाक के बीच सैन्य संघर्ष को रोकने का क्रेडिट अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लेने की कोशिश कर रहे हैं। इसके बाद से विपक्ष बार-बार भारत की विदेश नीति पर सवाल उठाता रहा है। इस ऑपरेशन में भारत को हुए नुकसान की जानकारी मांग रहा है।
एयर इंडिया हादसे की जांच पर सवाल
अहमदाबाद में हुए विमान हादसे को लेकर विपक्ष सरकार से सवाल पूछेगी। हादसे की प्ररांभिक जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद हदसे को लेकर कई थ्योरी सामने आई है। कांग्रेस और बाकी विपक्षी पार्टियां विमान हादसे की जिम्मेदारी पर सवाल उठाएंगी।
बिहार वोटर लिस्ट पर होगी जमकर नोकझोंक
संसद के मानसून सत्र में बिहार विधानसभा चुनाव से पहले हो रहे वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण मामले में जमकर हंगामा होने के आसार हैं। विपक्ष नेता इसे लेकर पहले ही चुनाव आयोग और मोदी सरकार पर सवाल उठा चुके हैं। इस सत्र में वह पीएम मोदी व सरकार से जवाब मांगेंगे।
19 जुलाई को हुई इंडिया ब्लॉक की बैठक
इससे पहले संसद के मानसून सत्र से पहले विपक्षी दल लामबंद हुए। कांग्रेस ने 19 जुलाई को इंडिया ब्लॉक की ऑनलाइन बैठक बुलाई गई। कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने इस बैठक का नेतृत्व किया। विपक्ष के नेता इस बार सरकार को चुनाव आयोग (Election Commission) द्वारा चलाए जा रहे बिहार वोटर लिस्ट विशेष गहन पुनरीक्षण, ऑपरेशन सिंदूर, मणिपुर हिंसा, बालासोर आत्मदाह केस और एयर इंडिया विमान हादसे पर घेरने की तैयारी कर रहे हैं।