17 खंभों से तार चुराने के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार
गत 18 जून को कनिष्ठ अभियन्ता खींया बलवन्ताराम ने पुलिस थाना पीटीएम में रिपोर्ट दी थी कि उनके कार्य क्षेत्र में आने वाले चक 31 सादा पर अज्ञात चोरों ने 17 खंभों की 11 केवी थ्री-फेज विद्युत तार चोरी कर ली है।
– चोरी गया माल बरामद
जिले के पुलिस थाना पीटीएम की ओर से ऑपरेशन खुलासा के तहत कार्रवाई करते हुए खंभों से तार चुराने के मामले में 2 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है। इस संबंध में गत 18 जून को कनिष्ठ अभियन्ता खींया बलवन्ताराम ने पुलिस थाना पीटीएम में रिपोर्ट दी थी कि उनके कार्य क्षेत्र में आने वाले चक 31 सादा पर अज्ञात चोरों ने 17 खंभों की 11 केवी थ्री-फेज विद्युत तार चोरी कर ली है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार और उच्चाधिकारियों के सुपरविजन में थानाधिकारी पीटीएम नरेन्द्र पंवार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तार चोरी की वारदात का खुलासा कर आरोपी लोकेन्द्रसिंह पुत्र अभयसिंह निवासी राघवा व श्यामसिंह पुत्र नाथूसिंह निवासी तेजपाला को दस्तयाब कर पूछताछ के बाद गिरफ्तारकियाा। उनके पास से चोरी गई विद्युत तार भी बरामद की गई। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया है।Hindi News / Jaisalmer / 17 खंभों से तार चुराने के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार