scriptWeather Update : राजस्थान में 26 जुलाई से फिर शुरू होगा बारिश का दौर, 10 जिलों के लिए आज येलो अलर्ट जारी | Weather Update Rajasthan 26 July torrential rain start again IMD Yellow Alert today issued for 10 districts | Patrika News
जयपुर

Weather Update : राजस्थान में 26 जुलाई से फिर शुरू होगा बारिश का दौर, 10 जिलों के लिए आज येलो अलर्ट जारी

Weather Update : मौसम विभाग का Prediction है कि 26 जुलाई को एक बार फिर मानसून सक्रिय होगा। इसके असर से पूर्वी राजस्थान में 26 जुलाई से 30 जुलाई के दौरान भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं 10 जिलों के लिए आज येलो अलर्ट जारी किया गया है।

जयपुरJul 25, 2025 / 07:08 am

Sanjay Kumar Srivastava

Weather Update Rajasthan 26 July torrential rain start again IMD Yellow Alert today issued for 10 districts
play icon image

File Photo: Patrika

Weather Update : राजस्थान में शनिवार से एक बार फिर मानसून सक्रिय हो रहा है। इसके चलते पूर्वी जिलों में भारी बारिश की संभावना है। मौसम केन्द्र के अनुसार बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने से आगामी 24 घंटों में कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इसके असर से पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 26 जुलाई से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। 26 से 30 जुलाई के दौरान भारी बारिश का दौर सक्रिय होने की संभावना है। इस दौरान पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में भी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है। वहीं 27-28 जुलाई के दौरान दक्षिण-पूर्वी व पूर्वी व दक्षिणी भागों में कहीं-कहीं भारी व अतिभारी बारिश होने की संभावना है।

10 जिलों के लिए आज येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने आज 25 जुलाई को 10 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इसके तहत अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, बारां, कोटा, झालावाड़, दौसा जिले और आसपास के क्षेत्रों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इसके साथ ही 20-30 KMPH गति से हवा चलने की भी संभावना है।

रामगंजमंडी में पौन इंच हुई बारिश

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार उधर गुरुवार को कोटा में बूंदाबांदी और रामगंजमंडी में पौन इंच बारिश हुई। साथ ही कालीसिंध नदी पर बने नवनेरा बांध के तीन गेट खोलकर पानी डिस्चार्ज किया गया।

बीसलपुर बांध का खुला गेट, पानी की निकासी की गई

इंतजार खत्म हुआ। बीसलपुर बांध परियोजना का एक गेट गुरुवार को खोलकर बनास नदी में पानी की निकासी की गई। बांध अब पूर्ण जलभराव 315.50 आर एल मीटर होकर छलक गया है। बांध अपने निर्माण के बाद पहली बार जुलाई में छलका है। शाम करीब 5 बजे बांध के स्काडा सिस्टम कंट्रोल रूम पर पूजा अर्चना के बाद कम्प्यूटर का बटन दबाकर गेट संख्या 10 को एक मीटर तक खोलकर प्रति सैकंड 6 हजार क्यूसेक पानी की निकासी शुरू कर दी गई है। यह निकासी बांध में पानी की आवक को देखकर कम या ज्यादा की जाएगी।

Hindi News / Jaipur / Weather Update : राजस्थान में 26 जुलाई से फिर शुरू होगा बारिश का दौर, 10 जिलों के लिए आज येलो अलर्ट जारी

ट्रेंडिंग वीडियो