scriptWeather Update : मौसम विभाग का Prediction, राजस्थान के 24 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट, 20-30 KMPH रफ्तार से चलेगी तेज हवा | Weather Update Meteorological Department Prediction Rajasthan 24 districts rain yellow alert 20-30 KMPH speed blow strong winds | Patrika News
जयपुर

Weather Update : मौसम विभाग का Prediction, राजस्थान के 24 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट, 20-30 KMPH रफ्तार से चलेगी तेज हवा

Weather Update : मौसम विभाग का Prediction है कि थोड़ी देर में राजस्थान के 24 जिलों में बारिश के साथ 20-30 KMPH रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना जताई गई है।

जयपुरJul 26, 2025 / 02:58 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Weather Update Meteorological Department Prediction Rajasthan 24 districts rain yellow alert 20-30 KMPH speed blow strong winds

फाइल फोटो पत्रिका

Weather Update : मौसम विभाग ने राजस्थान के 24 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इसके तहत बारिश के साथ 30-50 KMPH रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के Prediction के अनुसार, अजमेर, नागौर, टोंक, पाली, जोधपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, जयपुर, सवाई माधोपुर, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, राजसमंद, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, नागौर, बीकानेर, सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ जिले और आस-पास के क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। आकाशीय बिजली के साथ 20-30 KMPH गति से हवा चलने की भी संभावना है।

प. राजस्थान के कुछ भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना

मौसम केन्द्र के अनुसार शनिवार से पूर्वी व दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में भारी बारिश की गतिविधियों में और बढ़ोतरी होगी। कहीं-कहीं भारी व अतिभारी बारिश होने की संभावना है। दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में 27 जुलाई को कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश भी होने की संभावना है। इसके अलावा पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में भारी व अतिभारी बारिश का दौर 28 से 31 जुलाई के दौरान जारी रहने की संभावना है। इस दौरान पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में भी मध्यम से कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।

सुबह से हो रही है जयपुर में झमाझम बारिश

जयपुर में मौसम ने शुक्रवार से ही करवट ले रखी थी। पूरे दिन बादल व सूरज की लुका छिपी चल रही थी। इसका अंजाम रात को देखने को मिला। शनिवार अलसुबह तकरीबन 3.10 बजे जयपुर में झमाझम बारिश हुई। यह बारिश का दौर सुबह 5 बजे तक जारी रहा है। सुबह 5 बजे के बाद 7 बजे तक अभी रिमझिम बारिश चल रही है। संभावना है कि आज जयपुर में जमकर बारिश होगी। सुबह 7 बजे अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Hindi News / Jaipur / Weather Update : मौसम विभाग का Prediction, राजस्थान के 24 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट, 20-30 KMPH रफ्तार से चलेगी तेज हवा

ट्रेंडिंग वीडियो