scriptWeather Forecast : राजस्थान में फिर सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ, इन जिलों में तीन दिन ‘तूफानी बारिश’ का अलर्ट | Weather Forecast: Western disturbance will be active again in Rajasthan, alert of rain | Patrika News
जयपुर

Weather Forecast : राजस्थान में फिर सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ, इन जिलों में तीन दिन ‘तूफानी बारिश’ का अलर्ट

Rajasthan Weather Forecast: राजस्थान में एक नए पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम बदलेगा। इसके असर से मई के शुरुआत में आंधी-अंधड़ और बारिश का दौर शुरू होगा। इससे गर्मी से राहत मिलेगी।

जयपुरApr 29, 2025 / 06:55 pm

Kamlesh Sharma

An alert for rain, hailstorm and thunderstorm has been issued in all the districts of Uttarakhand from April 30 to May 2

फाइल फोटो

Rajasthan Weather Forecast : जयपुर। राजस्थान में एक नए पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम बदलेगा। इसके असर से मई के शुरुआत में आंधी-अंधड़ और बारिश का दौर शुरू होगा। इससे गर्मी से राहत मिलेगी। मौसम केंद्र के अनुसार पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 46.4 डिग्री दर्ज किया गया है। आठ शहरों में दिन का तापमान 43 डिग्री से अधिक रहा। वहीं, रात का न्यूनतम तापमान सबसे अधिक फलोदी में 31 डिग्री तक रहा।
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार एक मई को एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से जोधपुर, बीकानेर, अजमेर और जयपुर संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद तेज मेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है। इस दौरान 40-50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलेगी।
दो और तीन मई को बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, उदयपुर, कोटा, जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में गरज-चमक के साथ कहीं-कहीं तेज अंधड़ (50-60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार) के साथ बारिश होने की संभावना है। मौसम केन्द्र ने झुंझुनूं, सीकर, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, जैसलमेर, जोधपुर, गंगानगर और नागौर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

7 मई तक जारी रहेगी आंधी-बारिश की गतिविधियां

मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ का असर मई के प्रथम सप्ताह रहेगा। आंधी और बारिश की गतिविधियां 4-7 मई को भी राज्य के कुछ भागों में जारी रहने की संभावना है। आंधी बारिश के असर तापमान में 3-4 डिग्री गिरावट दर्ज होने और 2 मई से हीटवेव से राहत मिलने की संभावना है।

Hindi News / Jaipur / Weather Forecast : राजस्थान में फिर सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ, इन जिलों में तीन दिन ‘तूफानी बारिश’ का अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो