scriptWeather Alert Today: आज देर रात इन 4 जिलों में आ सकती बारिश, मौसम विभाग ने अभी-अभी दी चेतावनी | Weather Alert: There may be rain in these five districts late tonight, the Meteorological Department has just issued a warning | Patrika News
जयपुर

Weather Alert Today: आज देर रात इन 4 जिलों में आ सकती बारिश, मौसम विभाग ने अभी-अभी दी चेतावनी

Rain Forecast Rajasthan: राज्य के अधिकांश हिस्सों में अगले 4-5 दिनों तक भारी बारिश की संभावना नहीं के बराबर है। मौसम विभाग ने कहा है कि फिलहाल अधिकांश क्षेत्रों में भारी बारिश की कोई चेतावनी नहीं है, लेकिन स्थानीय स्तर पर हल्की फुहारें पड़ सकती हैं।

जयपुरAug 06, 2025 / 11:22 pm

rajesh dixit

IMD warning for heavy to very heavy rain
Rajasthan Weather Alert: जयपुर। राजस्थान में इस समय कहीं पर भी भारी बारिश का अलर्ट नहीं है। वहीं कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का मौसम बना हुआ है।
इधर मौसम विभाग ने आज 6 अगस्त को देर रात 10.45 बजे यलो अलर्ट जारी किया है। इस यलो अलर्ट के तहत राजस्थान के अलवर, धौलपुर, करौली व भरतपुर जिलों में अगले तीन घंटे में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
Rajasthan Weather Alert

अगले चार-पांच दिन भारी बारिश की संभावना बहुत ही कम

राजस्थान में मानसून एक बार फिर सक्रिय होने जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 2-3 दिनों में पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग के अधिकतर क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना रहेगा, लेकिन 8 अगस्त से कुछ स्थानों पर बादल गरजने और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।
पूर्वी राजस्थान के लिए राहत की खबर है। मौसम विभाग ने बताया कि अगले 2-3 दिनों में पूर्वी हिस्सों में कई स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। खास तौर पर 8 से 12 अगस्त के बीच भरतपुर, कोटा, उदयपुर, अजमेर और जयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में अच्छी बारिश होने के आसार हैं।
हालांकि, राज्य के अधिकांश हिस्सों में अगले 4-5 दिनों तक भारी बारिश की संभावना नहीं के बराबर है। मौसम विभाग ने कहा है कि फिलहाल अधिकांश क्षेत्रों में भारी बारिश की कोई चेतावनी नहीं है, लेकिन स्थानीय स्तर पर हल्की फुहारें पड़ सकती हैं।

Hindi News / Jaipur / Weather Alert Today: आज देर रात इन 4 जिलों में आ सकती बारिश, मौसम विभाग ने अभी-अभी दी चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो