“यूक्रेन के बिना फैसला लेने से नहीं होगी शांति”
अलास्का में 15 अगस्त को पुतिन और ट्रंप के बीच होने वाली मुलाकात से पहले ज़ेलेन्स्की ने इस बारे में बड़ी बात कही है। ज़ेलेन्स्की ने कहा, “पुतिन और ट्रंप की मुलाकात में यूक्रेन के बिना फैसला लेने से रूस और यूक्रेन के बीच शांति नहीं होगी।” गौरतलब है कि पुतिन और ट्रंप की इस मुलाकात के लिए ज़ेलेन्स्की को नहीं बुलाया गया है और अब उनकी प्रतिक्रिया से लगता है उन्होंने आमंत्रण न मिलने की वजह से वह पुतिन और ट्रंप की आगामी मुलाकात से खुश नहीं हैं।
अपनी ज़मीन नहीं देंगे
ज़ेलेन्स्की ने पुतिन और ट्रंप की मुलाकात से पहले ही इसे खारिज कर दिया है। साथ ही ज़ेलेन्स्की ने यह भी साफ कर दिया है कि दोनों के बीच चाहे जो भी बातचीत हो, वह अपनी ज़मीन नहीं देंगे। गौरतलब है कि रूस-यूक्रेन युद्ध को रोकने के लिए पुतिन ने जो शर्तें रखी हैं, उनमें यूक्रेन को नाटो में शामिल न करने के साथ ही चार यूक्रेनी इलाकों को रूस में मिलाना भी शामिल है। पुतिन चाहते हैं कि खेरसन, डोनेत्स्क, लुहांस्क और ज़ापोरिज़िया पर से यूक्रेन अपना हक त्याग दे।