
बीसलपुर बांध: बारिश ने लिया विराम, तो अब धीरे-धीरे बंद होने लगे सभी गेट
जयपुर। राजस्थान में फिलहाल मानसून ने ब्रेक लिया है। इस कारण कहीं भी तेज बारिश नजर नहीं आ रही है। इसका असर बीसलपुर बांध पर भी आने लगा है। लगातार गेट बंद किए जा रहे हैं। वहीं गेटों की हाइट भी घटाई जा रही है। बारिश कुछ दिनों और नहीं आई तो बीसलपुर बांध के गेट अब किसी भी समय बंद किए जा सकते हैं।
इस समय मात्र 0.25 मीटर पर खुला है एक गेट
बीसलपुर बांध के गेट पहली बार जुलाई में खुले हैं। यह भी एक इतिहास बना है। 24 जुलाई को बांध के गेट खोले गए। इसके बाद छह गेट तक खोले और इनकी हाइट दो से तीन मीटर तक की गई थी। लेकिन अब पानी की आवक कम होने से धीरे-धीरे बांध के गेट बंद होते गए और हाइट भी घट गई।5 अगस्त सुबह 10 बजे तक बीसलपुर बांध का केवल एक गेट खुला था। इसकी हाइट 0.25 मीटर है। इनमें 1503 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है।