scriptWeather Alert 5 August: राजस्थान के 5 जिलों में बने हैं आज बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट | Weather Alert 5: There are chances of rain in five districts of Rajasthan today, Meteorological Department has issued an alert | Patrika News
जयपुर

Weather Alert 5 August: राजस्थान के 5 जिलों में बने हैं आज बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Monsoon Update Rajasthan: मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान के भरतपुर, धौलपुर, करौली, बारां व कोटा में बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने सुबह दस बजे अलर्ट जारी किया है। इन पांच जिलों में अगले तीन घंटे में बारिश आ सकती है।

जयपुरAug 05, 2025 / 10:48 am

rajesh dixit

Rajasthan Weather

जयपुर के आसमान में छाए बादल। फोटो पत्रिका।

Rain Forecast in Rajasthan: जयपुर। राजस्थान में इन दिनों तेज बारिश का दौर थमा हुआ है। लेकिन कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश आ सकती है। मौसम विभाग ने पांच अगस्त को सुबह दस बजे पांच जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान के भरतपुर, धौलपुर, करौली, बारां व कोटा में बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने सुबह दस बजे अलर्ट जारी किया है। इन पांच जिलों में अगले तीन घंटे में बारिश आ सकती है।
Rajasthan Weather Alert

बीसलपुर बांध: बारिश ने लिया विराम, तो अब धीरे-धीरे बंद होने लगे सभी गेट

जयपुर। राजस्थान में फिलहाल मानसून ने ब्रेक लिया है। इस कारण कहीं भी तेज बारिश नजर नहीं आ रही है। इसका असर बीसलपुर बांध पर भी आने लगा है। लगातार गेट बंद किए जा रहे हैं। वहीं गेटों की हाइट भी घटाई जा रही है। बारिश कुछ दिनों और नहीं आई तो बीसलपुर बांध के गेट अब किसी भी समय बंद किए जा सकते हैं।
Bisalpur Dam Gates

इस समय मात्र 0.25 मीटर पर खुला है एक गेट

बीसलपुर बांध के गेट पहली बार जुलाई में खुले हैं। यह भी एक इतिहास बना है। 24 जुलाई को बांध के गेट खोले गए। इसके बाद छह गेट तक खोले और इनकी हाइट दो से तीन मीटर तक की गई थी। लेकिन अब पानी की आवक कम होने से धीरे-धीरे बांध के गेट बंद होते गए और हाइट भी घट गई।
5 अगस्त सुबह 10 बजे तक बीसलपुर बांध का केवल एक गेट खुला था। इसकी हाइट 0.25 मीटर है। इनमें 1503 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है।

तीन जिलों को होता है पेयजल सप्लाई

बीसलपुर बांध की भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है। इस बांध से जयपुर, टोंक व अजमेर जिलों को पेयजल सप्लाई होता है। बांध के लबालब होने से इन तीनों जिलों की पेयजल का संकट इस साल के लिए तो समाप्त हो गया है।

Hindi News / Jaipur / Weather Alert 5 August: राजस्थान के 5 जिलों में बने हैं आज बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो