Weather Alert: अगस्त में तपने लगा राजस्थान, जानिए भारी बारिश को लेकर क्या कहता है मौसम विभाग
Rajasthan Weather Alert: मौसम विभाग के अनुसार 8 से 12 अगस्त के दौरान भरतपुर, कोटा, उदयपुर, अजमेर, जयपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्मय बारिश होने की संभावना है।
राजस्थान में मानसूनी बारिश की रफ्तार फिलहाल थम चुकी है। इसके साथ ही प्रदेश में गर्मी और उसम का दौर फिर से शुरू हो चुका है। हालांकि पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई, लेकिन समूचे पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा। वहीं आम जनता बादलों की ओर टकटकी लगा अब उनके बरसने का इंतजार कर रही है।
मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटों में सर्वाधिक बारिश कोटा के डिगोद में 20 एमएम दर्ज की गई। वहीं श्रीगंगानगर सबसे ज्यादा गर्म रहा। जहां सर्वाधिक अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री दर्ज किया गया है। वहीं बीकानेर और फलोदी में अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री रहा। निम्नतम न्यूनतम तापमान सिरोही में 20 डिग्री सेल्सियस रहा। राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आद्रता की औसत मात्रा 60 से 90 प्रतिशत के बीच दर्ज की गई, जिससे उसम से लोग बेहाल रहे।
यहां शुष्क रह सकता है मौसम (Weather Forecast)
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर संभाग के अधिकांश भागों में आगामी 2-3 दिन मौसम शुष्क रह सकता है। इसके बाद 8 अगस्त से कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की मध्मय बारिश होने की संभावना है। पूर्वी राजस्थान में आगामी 2-3 दिन मेघगर्जन के साथ छिटपुट स्थानों पर हल्की मध्यम बारिश होने और 8 अगस्त से कुछ भागों में बारिश की गतिविधियों में तेजी आने की संभावना है।
यह वीडियो भी देखें
8 अगस्त से बदल सकता है मौसम (IMD Rain Alert)
8 से 12 अगस्त के दौरान भरतपुर, कोटा, उदयपुर, अजमेर, जयपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्मय बारिश होने की संभावना है। राज्य के अधिकांश भागों में आगामी 4-5 दिन भारी बारिश की संभावना काफी कम है। 11-12 अगस्त के दौरान भरतपुर और जयपुर संभाग में मेघगर्जन के साथ हल्की मध्यम बारिश होने के आसार हैं।
Hindi News / Jaipur / Weather Alert: अगस्त में तपने लगा राजस्थान, जानिए भारी बारिश को लेकर क्या कहता है मौसम विभाग