New Syllabus: जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने एक और अहम फैसला लेते हुए वाहन चालक भर्ती परीक्षा का संशोधित सिलेबस शुक्रवार को जारी कर दिया है। इससे पहले चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा में राजस्थान से जुड़े प्रश्नों का वेटेज बढ़ाया गया था, जिसके बाद से अभ्यर्थी वाहन चालक परीक्षा में भी इसी तरह के बदलाव की मांग कर रहे थे। बोर्ड ने अभ्यर्थियों की मांग को ध्यान में रखते हुए अब वाहन चालक भर्ती परीक्षा के सिलेबस में भी राजस्थान से जुड़े टॉपिक्स का वेटेज बढ़ा दिया है।
•स्तर: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान की कक्षा 10 के स्तर का
नया संशोधित सिलेबस कुछ इस प्रकार होगा
विषय का नाम
प्रश्नों की संख्या
सामान्य हिंदी
20
सामान्य अंग्रेज़ी
15
राजस्थान का भूगोल
20
राजस्थान इतिहास, कला एवं संस्कृति
20
भारतीय संविधान
5
राजस्थान राज्य की राजनीतिक व प्रशासनिक व्यवस्थाएं
5
सामान्य विज्ञान
5
सम-सामयिक घटनाएं (भारत)
5
सम-सामयिक घटनाएं (राजस्थान)
5
बेसिक कंप्यूटर ज्ञान
5
सामान्य गणित
15
कुल
120 प्रश्न
राजस्थान से जुड़े 50 सवाल होंगे अहम
इस संशोधित सिलेबस में खास बात यह है कि 50 सवाल राजस्थान से संबंधित विषयों से पूछे जाएंगे, जिनमें राज्य का भूगोल, इतिहास, कला-संस्कृति, राजनीति एवं प्रशासनिक व्यवस्था तथा सम-सामयिक घटनाएं शामिल हैं। यह बदलाव राजस्थान के स्थानीय अभ्यर्थियों के लिए एक बड़ा अवसर साबित हो सकता है।
23 नवम्बर को होगी परीक्षा
वाहन चालक सीधी भर्ती परीक्षा को लेकर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने इसी वर्ष 23 नवम्बर को परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस भर्ती के लिए 2756 पदों पर परीक्षा आयोजित होगी।