scriptRPSC: प्राध्यापक-विद्यालय (संस्कृत शिक्षा विभाग) भर्ती में अभ्यर्थियों को विस्तृत ऑनलाइन आवेदन का एक और अंतिम अवसर | RPSC: One and last chance for candidates to apply online for Professor-School (Sanskrit Education Department) recruitment | Patrika News
जयपुर

RPSC: प्राध्यापक-विद्यालय (संस्कृत शिक्षा विभाग) भर्ती में अभ्यर्थियों को विस्तृत ऑनलाइन आवेदन का एक और अंतिम अवसर

RPSC Online Application: आयोग ने स्पष्ट किया है कि इस तिथि के पश्चात कोई अतिरिक्त अवसर नहीं दिया जाएगा। यदि अभ्यर्थी निर्धारित समय में विस्तृत आवेदन-पत्र नहीं भरते हैं, तो उन्हें पात्रता जांच और परिणाम प्रक्रिया में शामिल नहीं किया जाएगा।

जयपुरMay 16, 2025 / 09:18 pm

rajesh dixit

RPSC

RPSC

Sanskrit Teacher Recruitment: जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा प्राध्यापक-विद्यालय (संस्कृत शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा, 2024 के अन्तर्गत प्रदत्त अवसर के दौरान ऑनलाइन विस्तृत आवेदन पत्र नहीं भरने वाले 5 अभ्यर्थियों को इस संबंध में अंतिम अवसर प्रदान किया गया है। संबंधित अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन विस्तृत आवेदन पत्र 17 से 18 मई 2025 (रात्रि 11.59 बजे) तक आवश्यक रूप से भर दें। इसके बाद अन्य कोई अवसर देय नहीं होगा। विस्तृत सूचना एवं संबंधित अभ्यर्थियों की सूची आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
आयोग सचिव के अनुसार, भर्ती के अंतर्गत विज्ञापित 8 विषयों की परीक्षा आयोजित होने के बाद पात्रता जांच के लिए विचारित सूचियां जारी की गई थीं। इन सूचियों के आधार पर अभ्यर्थियों को 16 एवं 23 अप्रेल को प्रेस नोट, एसएमएस तथा ईमेल के माध्यम से विस्तृत आवेदन पत्र भरने की सूचना दी गई थी।

यह भी पढ़ें

Govt Job: खुशखबरी, 1,88,000 पदों पर सरकारी नौकरी की मिलेगी सौगात, जानिए किस विभाग में होंगी भर्तियां

हालांकि, जनरल ग्रामर के 1, हिंदी के 3 और युजर्वेद विषय के 1 कुल 5 अभ्यर्थियों ने निर्धारित समय में आवेदन नहीं भरा। इन अभ्यर्थियों को अब 17 से 18 मई तक का अंतिम अवसर दिया गया है।
आयोग ने स्पष्ट किया है कि इस तिथि के पश्चात कोई अतिरिक्त अवसर नहीं दिया जाएगा। यदि अभ्यर्थी निर्धारित समय में विस्तृत आवेदन-पत्र नहीं भरते हैं, तो उन्हें पात्रता जांच और परिणाम प्रक्रिया में शामिल नहीं किया जाएगा।

Hindi News / Jaipur / RPSC: प्राध्यापक-विद्यालय (संस्कृत शिक्षा विभाग) भर्ती में अभ्यर्थियों को विस्तृत ऑनलाइन आवेदन का एक और अंतिम अवसर

ट्रेंडिंग वीडियो