scriptसेल्यूटः पैर कटा फिर भी चेहरे पर मुस्कान, गृह मंत्री ने पूछा कैसे हो, फौजी ने थम्सअप कर कहा… वैरी गुड सर | rajasthan-crpf-jawan-krishna-gurjar-loses-leg-smiles-meets-amit-shah-admitted-delhi-aiims | Patrika News
जयपुर

सेल्यूटः पैर कटा फिर भी चेहरे पर मुस्कान, गृह मंत्री ने पूछा कैसे हो, फौजी ने थम्सअप कर कहा… वैरी गुड सर

CRPF Jawan Krishna Gurjar: अपने तीन सप्ताह के अभियान के दौरान टीम ने अलग-अलग इलाकों में 31 नक्सलियों को ढेर किया। इन पर करीब पौने दो करोड़ रुपए का इनाम था।

जयपुरMay 17, 2025 / 11:56 am

JAYANT SHARMA

थम्सअप कर अपनी कुशलता के बारे में होम मिनिस्टर को बताते कृष्ण गुर्जर

Rajasthan News: देश की राजधानी दिल्ली में स्थित एम्स अस्पताल में सीआरपीएफ के कई जवानों का इलाज जारी है। उनमें से एक राजस्थान की राजधानी जयपुर के नजदीक स्थित कोटपूतली इलाके का भी जवान है। हादसे में उनका पैर काटना पड़ा क्योंकि पैर आईईडी के संपर्क में आया था। पैर गंवाने के बाद भी उनका जज्बा काबिले तारीफ है। जब गृहमंत्री उनसे और उनके साथियों से मिलने के लिए एम्स पहुंचे तो जवान ने उनका हंसकर अभिवादन किया। जवान कोटपूतली-बहरोड़ जिले की बानसूर विधानसभा क्षेत्र के बंबोर गांव के रहने वाले हैं और उनका नाम कृष्ण गुर्जर है। उनका इलाज जारी है।
दरअसल कृष्ण गुर्जर और सीआरपीएफ की पूरी टीम छत्तीसगढ़ के बीजापुर और तेलंगाना के मुलुगू जिले की सीमा पर स्थित करेंगुट्टा पहाड़ियों में नक्सलियों से लोहा लेने पहुंची थी। अपने तीन सप्ताह के अभियान के दौरान टीम ने अलग-अलग इलाकों में 31 नक्सलियों को ढेर किया। इन पर करीब पौने दो करोड़ रुपए का इनाम था। पूरे ऑपरेशन को अंजाम देने के बाद जब टीम दस मई को वापस लौट रही थी तो इस दौरान एक हादसा हुआ। कुछ जवान आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आ गए। जिनमें सबसे गंभीर घायल कृष्ण गुर्जर हुए। पैर का बड़ा हिस्सा वहीं पर अलग हो गया।
उसके बाद कुछ अन्य साथी भी घायल हुए। सभी को जल्द से जल्द दिल्ली लाया गया और यहां एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। जवानों का इलाज जारी है। इस बीच दो दिन पहले उनसे मिलने के लिए होम मिनिस्टर अमित शाह पहुंचे। जवानों के जज्बे को देखकर वे भी दंग रह गए। जवानों से बातचीत करने के बाद उनकी कुशलक्षेम की जानकारी ली। डॉक्टर्स की टीम से भी बातचीत की। इस दौरान राजस्थान निवासी कृष्ण गुर्जर से भी बातचीत हुई। कृष्ण थम्सअप करते हुए नजर आए।

Hindi News / Jaipur / सेल्यूटः पैर कटा फिर भी चेहरे पर मुस्कान, गृह मंत्री ने पूछा कैसे हो, फौजी ने थम्सअप कर कहा… वैरी गुड सर

ट्रेंडिंग वीडियो