सेफ्टी टैंक से मिलेगी मुक्ति
कई वर्षों से इन कॉलोनियों में लोग कच्चे सेप्टिक टैंकों के भरोसे हैं। ज्यादातर लोग घर के बाहर सड़क सीमा में 20 से 30 फीट गहरे गड्ढे खोद लेते हैं। कुछ वर्षों बाद पानी सोखने की इन गड्ढों की क्षमता खत्म हो जाती है और सीवर का गंदा पानी सड़क पर बहने लगता है। इससे लोगों को भारी परेशानी होती है।
मिसिंग लिंक को भी जोड़ा जाएगा
तीन चरणों में नई कॉलोनियों में सीवर लाइन बिछाई जाएगी। साथ ही मिसिंग लिंक को भी जोड़ने का प्लान है। करीब 150 किमी में मुख्य लाइन डाली जाएगी। इससे लोगों को गड्ढों से मुक्ति मिलेगी और गंदगी की समस्या भी दूर होगी।
चंदलाई में बनेगा प्लांट
सांगानेर के दक्षिणी हिस्से की सीवरेज को ट्रीट करने के लिए चंदलाई में जेडीए 40 एमएलडी क्षमता का ट्रीटमेंट प्लांट लगाएगा। इसके लिए 18 किमी की लाइन बिछाई जाएगी, जिसकी मोटाई 600 से 1000 एमएम तक होगी।