scriptWeather Update : राजस्थान में तेजी से बढ़ा रहा परिसंचरण तंत्र, 14-15-16 जुलाई को भारी, अति भारी व अत्यंत भारी बारिश का IMD अलर्ट | Weather Update Rajasthan is increasing Rapidly Circulation System 14-15-16 July Heavy very Heavy and Extremely Heavy Rain IMD Alert | Patrika News
जयपुर

Weather Update : राजस्थान में तेजी से बढ़ा रहा परिसंचरण तंत्र, 14-15-16 जुलाई को भारी, अति भारी व अत्यंत भारी बारिश का IMD अलर्ट

Weather Update : मौसम विभाग के Prediction के अनुसार राजस्थान में 14-15-16 जुलाई को भारी, अति भारी व अत्यंत भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। जानें आज कैसा रहेगा मौसम।

जयपुरJul 13, 2025 / 02:27 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Weather Update Rajasthan is increasing Rapidly Circulation System 14-15-16 July Heavy very Heavy and Extremely Heavy Rain IMD Alert

बीकानेर में बारिश का लुत्फ उठाते युवक। फोटो – ANI

Weather Update : मौसम विभाग के Prediction के अनुसार राजस्थान में 14-15-16 जुलाई को भारी, अति भारी व अत्यंत भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार आज परिसंचरण तंत्र मध्य MP के ऊपर स्थित है। सतह से करीब 5.6 किमी ऊंचाई तक विस्तृत है। आगामी 2-3 दिनों में इसके धीरे-धीरे पूर्वी राजस्थान से होते हुए पश्चिमी राजस्थान की ओर आगे बढ़ने व तीव्र होने की प्रबल संभावना है।

संबंधित खबरें

कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के Prediction के अनुसार कोटा, उदयपुर, अजमेर संभाग में आज 13 जुलाई को कहीं-कहीं अति भारी बारिश व कोटा संभाग में कहीं-कहीं आज अत्यंत भारी बारिश की संभावना है। 14-15 जुलाई को कुछ भागों में भारी, अति भारी बारिश व कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश (250 MM) की प्रबल संभावना है।

13-14 जुलाई को इन तीन संभाग में तेज बारिश की संभावना

मौसम विभाग के Prediction के अनुसार 13-14 जुलाई को जयपुर, भरतपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी मध्यम से तेज बारिश की संभावना है।

जोधपुर संभाग का मौसम अपडेट

जोधपुर संभाग में 13 जुलाई को कहीं-कहीं भारी बारिश, अति भारी बारिश व 14-15 जुलाई को जोधपुर संभाग के कुछ हिस्सों में भारी बारिश, अति भारी बारिश तथा कहीं अत्यंत भारी बारिश की प्रबल संभावना है। 15 जुलाई में भी मौसम कुछ कुछ ऐसा ही रहेगा।

Hindi News / Jaipur / Weather Update : राजस्थान में तेजी से बढ़ा रहा परिसंचरण तंत्र, 14-15-16 जुलाई को भारी, अति भारी व अत्यंत भारी बारिश का IMD अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो