Red Alert in Rajasthan : राजस्थान में मौसम विभाग ने 13, 14 व 15 जुलाई को भारी बारिश का रेड अलर्ट किया जारी
Rajasthan Monsoon Update: राजस्थान में भारी बारिश का कहर: 13 से 15 जुलाई तक रेड अलर्ट जारी, कोटा से जोधपुर तक मूसलधार बारिश की चेतावनी, जनजीवन हो सकता है प्रभावित।
Rainfall Warning: राजस्थान में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है और मौसम विभाग ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विज्ञान केंद्र ने 13 से 15 जुलाई तक राजस्थान के कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। यह अलर्ट खासकर कोटा, उदयपुर, अजमेर, जयपुर और जोधपुर संभाग के जिलों के लिए है, जहां अगले तीन दिनों में भारी से अत्यंत भारी बारिश की आशंका जताई गई है।
मौसम विभाग के अनुसार, वर्तमान में परिसंचरण तंत्र मध्यप्रदेश के ऊपर सक्रिय है जो सतह से 5.6 किमी की ऊँचाई तक फैला हुआ है। अगले 2–3 दिनों में इसके प्रभाव से यह तंत्र पूर्वी राजस्थान की ओर बढ़ते हुए पश्चिमी हिस्सों को भी प्रभावित करेगा। इस कारण बारिश की तीव्रता और दायरा दोनों बढ़ने की संभावना है।
विशेष रूप से 13 जुलाई को कोटा, उदयपुर और अजमेर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं अति भारी से अत्यंत भारी वर्षा हो सकती है। कोटा क्षेत्र में आज ही 200 मिमी से अधिक बारिश की संभावना जताई गई है। 14 और 15 जुलाई को यह स्थिति और अधिक गंभीर हो सकती है, जब कुछ भागों में 205 मिमी या उससे भी अधिक वर्षा दर्ज हो सकती है।
वहीं जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभागों के जिलों में 13 और 14 जुलाई को मध्यम से तेज बारिश की संभावना है। इससे स्थानीय जलभराव और यातायात पर असर पड़ सकता है। जोधपुर संभाग में भी 13 जुलाई को भारी से अति भारी बारिश का पूर्वानुमान है। 14 और 15 जुलाई को यहां भी तेज वर्षा का दौर जारी रह सकता है और कुछ क्षेत्रों में अत्यंत भारी बारिश दर्ज की जा सकती है। इससे जलस्तर बढ़ने और सामान्य जनजीवन प्रभावित होने की चेतावनी दी गई है।
मौसम विभाग ने नागरिकों को सतर्क रहने, नदी-नालों के पास न जाने, और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है। प्रशासन को भी जलभराव और संभावित आपदाओं से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं।
प्रेस विज्ञप्ति : 13 जुलाई राज्य के दक्षिण-पूर्वी व दक्षिणी भागों में आगामी दिनों में भारी से अतिभारी बारिश व कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश अलर्ट। #HeavyRainpic.twitter.com/GMAc33XF6V
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) July 13, 2025
राज्य के कई हिस्सों में पहले से ही जलजमाव की स्थिति बन रही है, ऐसे में आगामी तीन दिन लोगों के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं।
Hindi News / Jaipur / Red Alert in Rajasthan : राजस्थान में मौसम विभाग ने 13, 14 व 15 जुलाई को भारी बारिश का रेड अलर्ट किया जारी