राजस्थान में मानसून की मेहरबानी के चलते भारी बारिश का दौर जारी है। राजधानी जयपुर में बुधवार सुबह से ही भारी बारिश हो रही है। जिससे सड़कें दरिया तो नाले उफान पर हैं। वहीं, सवाई माधोपुर में बाढ़ जैसे हालात बने हुए है। बंगाल की खाड़ी से आया सिस्टम अब राजस्थान में कमजोर होकर लो-प्रेशर में तब्दील हो गया है। जिसके चलते मौसम विभाग ने तीन दिन और भारी बारिश होने की आशंका जताई है।
मौसम केन्द्र के अनुसार 30-31 जुलाई को भरतपुर, जयपुर व अजमेर संभाग में भारी व अतिभारी बारिश होने की आशंका है। इसके अलावा बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है।
जयपुर में भारी बारिश
राजधानी जयपुर में सुबह से रुक-रुककर तेज बारिश हो रही है। करीब साढ़े 7 बजे 1 घंटे तक मूसलाधार बारिश होती रही। इससे कई इलाकों में जलभराव हो गया। लगातार हो रही बारिश के कारण शहर के पयर्टक स्थल गुलजार हो गए हैं। जलमहल का भी जलस्तर बीते कई दिनों से लगातार बढ़ रहा है।
सवाई माधोपुर में हुई तेज बारिश का असर रेलवे स्टेशन पर भी देखने को मिला। जिला मुख्यालय से करीब 12 किमी दूर बोदल में NH-552 पर स्थित औगाड़ पुलिया तेज बारिश के चलते बह गई है। इससे सवाई माधोपुर-श्योपुर (MP) मार्ग बंद हो गया है। रेलवे स्टेशन पर पटरियां डूब गई हैं। गाड़ियों को धीमी गति से निकाला जा रहा है। कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। सड़कों पर गाड़ियां बहकर एक-दूसरे पर चढ़ गई। घरों में 5 फीट तक पानी भर गया है।
स्कूलों में अवकाश
बारिश की संभावना को देखते हुए 15 जिलों के सरकारी, निजी और आंगनबाड़ी केन्द्रों में अवकाश घोषित किया गया है। बारां जिले में दो अगस्त तक, कोटा में 1 अगस्त तक , अजमेर और उदयपुर में 30- 31 जुलाई और भीलवाड़ा में बुधवार का अवकाश घोषित किया गया है।
बीते 24 घंटों में भारी बारिश
बीते 24 घंटे में बारां, भरतपुर, अलवर, सवाई माधोपुर समेत कई जिलों में 1 से 3 इंच तक बरसात दर्ज हुई। भारी बारिश के कारण लगातार बांधों से पानी छोड़ा जा रहा है। नदी-नाले उफान पर बहने से कई छोटे गांवों और कस्बों का संपर्क टूट गया।
6 जिलों में रेड अलर्ट जारी
मौसम केंद्र जयपुर ने बुधवार को 6 जिलों (कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़) में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, 31 जुलाई को भरतपुर, धौलपुर, करौली, डीग, सवाई माधोपुर, अलवर, दौसा, जयपुर, जयपुर ग्रामीण, झुंझुनूं, सीकर, अजमेर, भीलवाड़ा, ब्यावर, डीडवाना – कुचामन, नागौर और टोंक में कहीं-कहीं भारी व अतिभारी बारिश होने तथा बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश होने की प्रबल संभावना जताई है।
Hindi News / Jaipur / Heavy Rain: राजस्थान में यहां बाढ़ जैसे हालात, जयपुर में मूसलाधार बारिश; अब 22 जिलों के लिए चेतावनी जारी