अभ्यर्थी अपने SSO ID से ‘My Recruitment – Detailed Form cum Scrutiny – Apply Now’ विकल्प चुनकर निर्धारित तिथियों पर विस्तृत फॉर्म भरें। सभी दस्तावेजों की जांच संस्कृत शिक्षा विभाग द्वारा की जाएगी।
आवेदन की तिथियां इस प्रकार हैं
- • हिंदी विषय: 13 से 19 मई 2025
- • संस्कृत विषय: 14 से 20 मई 2025
- • सामाजिक विज्ञान और अंग्रेजी विषय: 15 से 21 मई 2025
(हर विषय के लिए अंतिम तिथि रात्रि 11:59 बजे तक)
• अभ्यर्थियों को आवेदन के बाद उसका प्रिंट दो प्रतियों में निकालकर मूल दस्तावेजों व स्वयं सत्यापित प्रतियों सहित विभागीय दस्तावेज सत्यापन के समय उपस्थित होना होगा। दस्तावेज सत्यापन उपरांत पात्र अभ्यर्थियों की सूची विभाग आयोग को भेजेगा, जिसके आधार पर चयन सूची तैयार होगी और नियुक्ति प्रक्रिया आगे बढ़ेगी।
सावधानी: अगर कोई अभ्यर्थी दस्तावेज सत्यापन में उपस्थित नहीं होता है, तो उसे अपात्र घोषित किया जाएगा और परिणाम में विचार नहीं किया जाएगा।