आरएएस भर्ती के साक्षात्कार 19 मई से
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा, 2023 के अंतर्गत साक्षात्कार के तृतीय चरण में सम्मिलित अभ्यर्थियों के साक्षात्कार पत्र आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। आयोग की उपसचिव चित्रा जैनानी ने बताया कि तृतीय चरण में सम्मिलित अभ्यर्थियों के साक्षात्कार का आयोजन 19 मई से 28 मई 2025 तक किया जाएगा। साक्षात्कार में उपस्थित होने वाले अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक से इंटरव्यू लेटर डाउनलोड कर ऑनलाईन भरे गए विस्तृत आवेदन पत्र, अटेस्टेशन फार्म एवं सेवा प्राथमिकता क्रम की दो प्रतियां एवं संलग्नक दस्तावेजों की एक प्रति स्वहस्ताक्षरित (मूल दस्तावेजों सहित) के साथ साक्षात्कार के समय आयोग में प्रस्तुत करें। साक्षात्कार पत्र आयोग द्वारा ऑफलाइन रूप से नहीं भेजे जाएंगे।
असिस्टेंट माइनिंग इंजीनियर व जियोलॉजिस्ट परीक्षा 2024 की मॉडल उत्तर कुंजी जारी
जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट माइनिंग इंजीनियर प्रतियोगी परीक्षा-2024 एवं जियोलॉजिस्ट प्रतियोगी परीक्षा-2024 की मॉडल उत्तर कुंजियां आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी हैं। परीक्षार्थी 14 मई से 16 मई 2025 तक इन उत्तर कुंजियों पर ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं। आयोग के मुख्य परीक्षा नियंत्रक आशुतोष गुप्ता ने बताया कि आपत्तियां केवल आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध मॉडल प्रश्न पत्र के क्रम के अनुसार ही दर्ज करनी होंगी। अभ्यर्थियों को आपत्तियों के साथ स्टैंडर्ड एवं प्रामाणिक पुस्तकों के प्रमाण संलग्न करने होंगे, अन्यथा उनकी आपत्तियां स्वीकार नहीं की जाएंगी।उन्होंने स्पष्ट किया कि केवल परीक्षाओं में सम्मिलित अभ्यर्थी ही आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। यदि कोई अन्य व्यक्ति आपत्ति प्रस्तुत करता है, तो उस पर विचार नहीं किया जाएगा।
परीक्षार्थियों से अपेक्षा की गई है कि वे उत्तर कुंजी का सावधानीपूर्वक अवलोकन करें और यदि कोई त्रुटि पाते हैं तो नियत तिथि के भीतर शुल्क के साथ ऑनलाइन माध्यम से आपत्ति दर्ज कराएं।
वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा: विज्ञान और गणित विषयों के लिए पात्रता जांच की सूची जारी
जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने वरिष्ठ अध्यापक (संस्कृत शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024 के अंतर्गत विज्ञान तथा गणित विषयों के अभ्यर्थियों की पात्रता जांच के लिए विचारित सूची जारी कर दी है। यह सूची आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।आयोग सचिव के अनुसार, विज्ञान विषय के लिए प्रश्न पत्र-प्रथम एवं द्वितीय की परीक्षा का आयोजन 29 दिसंबर 2024 को किया गया था। गणित विषय के लिए प्रश्न पत्र-प्रथम की परीक्षा 29 दिसंबर तथा द्वितीय की परीक्षा 30 दिसंबर 2024 को संपन्न हुई थी।परीक्षा परिणामों के आधार पर विज्ञान विषय के 189 और गणित विषय के 242 अभ्यर्थियों को पात्रता जांच के लिए अस्थायी रूप से सूचीबद्ध किया गया है। यह सूची केवल दस्तावेज सत्यापन के उद्देश्य से तैयार की गई है, इसे चयन सूची नहीं माना जाएगा। अंतिम रूप से सफल अभ्यर्थियों की सूची संस्कृत शिक्षा विभाग द्वारा दस्तावेजों की जांच के पश्चात आयोग द्वारा जारी की जाएगी।
महत्वपूर्ण निर्देश -सूची में शामिल सभी अभ्यर्थी अपने एसएसओ आईडी के माध्यम से विकल्प चुनकर विस्तृत आवेदन-पत्र ऑनलाइन भरें। -यह लिंक 19 मई से 25 मई तक सक्रिय रहेगा। सभी अभ्यर्थियों समय पर आवेदन कर आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
-दस्तावेजों की जांच की प्रक्रिया संस्कृत शिक्षा विभाग की ओर से की जाएगी।
एक्स-आर्मी कैप्टन की अनिवार्यता भूले अभ्यर्थी, आयोग की सख्ती शुरू
राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से डिप्टी कमांडेंट (गृह रक्षा विभाग) भर्ती 2025 के तहत प्राप्त आवेदनों की रेंडम जांच में यह चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है कि भारी संख्या में अपात्र अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। आयोग ने स्पष्ट किया है कि केवल एक्स-आर्मी कैप्टन (सेवानिवृत्त) अभ्यर्थी ही इस पद के लिए योग्य हैं, लेकिन फिर भी 10 हजार से अधिक आवेदनों में से अधिकांश इस अनिवार्य योग्यता को पूरा नहीं करते। आयोग अब ऐसे अपात्र अभ्यर्थियों के विरुद्ध कानूनी और प्रशासनिक कार्रवाई करने की तैयारी में है। आयोग के सचिव के अनुसार, झूठी जानकारी देकर आवेदन करने वालों को भविष्य की सभी परीक्षाओं से डिबार किया जाएगा। साथ ही उनके विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता-2023 की धारा 217 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।