बता दें, सीएम भजनलाल द्वारा यह ऐलान राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के अवसर पर 16 अप्रैल 2025 को जयपुर में आयोजित एक समारोह के दौरान किया गया था। इसके आदेश अब गृह विभाग द्वारा औपचारिक रूप से जारी किए गए हैं।
वर्दी और मेस भत्ते में बढ़ोतरी
वर्दी भत्ता बढ़ा कांस्टेबल से लेकर एएसआई स्तर तक के पुलिसकर्मियों को अब 8000 रुपये वर्दी भत्ता मिलेगा, जो पहले 7000 रुपये था। यह राशि हर साल वर्दी संबंधी आवश्यकताओं के लिए दी जाती है। मैस भत्ते में बढ़ोतरी पुलिस इंस्पेक्टर तक के अधिकारियों के लिए मैस भत्ता 2400 से बढ़ाकर 2700 रुपये कर दिया गया है।
पहले हुई थी घोषणाएं
मुख्यमंत्री ने कांस्टेबल से सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) स्तर तक के पुलिसकर्मियों के वर्दी भत्ते को 7,000 रुपये से बढ़ाकर 8,000 रुपये करने की घोषणा की थी। इसके साथ ही, पुलिस निरीक्षक स्तर तक के अधिकारियों के मेस भत्ते में भी 300 रुपये की वृद्धि की गई है, जो अब 2,400 रुपये से बढ़कर 2,700 रुपये हो गया है। इस बढ़ोतरी से पुलिस कर्मियों को अपनी वर्दी और भोजन संबंधी जरूरतों को बेहतर ढंग से पूरा करने में मदद मिलेगी।
बता दें, स्थापना दिवस पर सीएम भजनलाल ने घोषणा की थी कि पुलिस कर्मियों के लिए रोडवेज की एक्सप्रेस और सेमी डीलक्स बसों मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जाएगी। वहीं, पुलिस आधुनिकीकरण एवं संबंधित ढांचे के विकास के लिए 200 करोड़ रुपये का विशेष फंड गठित करने की घोषणा की गई थी। साथ ही पुलिस एवं कारागार विभाग में कार्यरत लांगुरिया के मानदेय में 10 प्रतिशत की वृद्धि की भी घोषणा की गई थी।
होली का हुआ था बहिष्कार
बता दें, हाल ही में राजस्थान पुलिसकर्मियों ने होली पर असंतोष जताते हुए परंपरागत ‘पुलिस की होली’ का बहिष्कार किया था। वेतन विसंगति और पदोन्नति की मांगों को लेकर नाराजगी व्यक्त की गई थी। ऐसे में सीएम की घोषणाओं को पुलिस बल के बीच फैले असंतोष को शांत करने की पहल माना जा रहा है।