scriptRGHS में बड़ा बदलाव, घर ओपीडी सेवाओं में पारदर्शिता के लिए डॉक्टरों को करना होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | RGHS Scheme Big change in RGHS! Now doctors will have to do this necessary procedure | Patrika News
जयपुर

RGHS में बड़ा बदलाव, घर ओपीडी सेवाओं में पारदर्शिता के लिए डॉक्टरों को करना होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Rajasthan Health Scheme Home OPD,: आरजीएचएस में चिकित्सकों द्वारा घर ओपीडी पर राजकीय कार्मिकों, पेंशनरों एवं उनके परिजनों को  चिकित्सीय परामर्श देने की प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिये एक नवाचार किया गया है।

जयपुरMay 23, 2025 / 11:48 pm

rajesh dixit

Healthcare Transparency: जयपुर। राजस्थान सरकार की आरजीएचएस(RajasthanGovernmentHealthScheme) योजना में अब घर पर दी जाने वाली ओपीडी सेवाओं में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए एक नया नवाचार लागू किया गया है। इसके अंतर्गत अनुमोदित निजी चिकित्सालयों के चिकित्सकों को आरजीएचएस पोर्टल पर वन टाइम पंजीयन (OneTimeRegistration) करना अनिवार्य होगा।
आरजीएचएस में चिकित्सकों द्वारा घर ओपीडी पर राजकीय कार्मिकों, पेंशनरों एवं उनके परिजनों को चिकित्सीय परामर्श देने की प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिये एक नवाचार किया गया है। इसके तहत अनुमोदित निजी चिकित्सालयों के चिकित्सकों को आरजीएचएस पोर्टल पर अपना वन टाइम रजिस्ट्रेशन करवाना होगा और इसके बाद घर पर ओपीडी में देखे जाने वाले आरजीएचएस योजना के लाभार्थियों की ओपीडी जानकारी पोर्टल पर अपलोड करनी होगी। 
यह पंजीयन एसएसओ आईडी (SSOID) से किया जाएगा और पूरी प्रक्रिया महज दो मिनट में पूरी की जा सकती है। इसके बाद चिकित्सकों को घर पर देखे गए आरजीएचएस लाभार्थियों की ओपीडी जानकारी पोर्टल पर अपलोड करनी होगी। यह प्रक्रिया दिन के किसी भी समय, 24 घंटे की अवधि में पूरी की जा सकती है।

यह भी पढ़ें

Housing Scheme: जेडीए आवासीय योजना, 765 भूखण्ड़ों के लिए अब तक मात्र 3,234 आवेदन, लॉटरी 2 जुलाई को

आरजीएचएस के इस नवाचार का उद्देश्य यह है कि पोस्ट ऑडिट में फर्जी ओपीडी या दवा वितरण की घटनाओं को रोका जा सके। अतीत में यह पाया गया कि फार्मेसी के माध्यम से ओपीडी की सत्यता सुनिश्चित करने का कोई स्पष्ट तरीका नहीं होने के कारण कई बार दवाइयों के स्थान पर अन्य वस्तुएं प्राप्त की गईं, जिनके विरुद्ध कार्रवाई भी की गई।
25 से 30 मई के बीच सभी अनुमोदित चिकित्सकों को पंजीयन कराने के निर्देश दिए गए हैं। शुक्रवार को एक लाइव डेमो आयोजित कर यह प्रक्रिया स्पष्ट की गई, जिसमें एडमिशन और डिस्चार्ज के समय मरीजों की फोटो अपलोडिंग की प्रक्रिया पर भी प्रकाश डाला गया।
यह पहल न केवल सरकारी कर्मचारियों, पेंशनर्स और उनके परिवारजनों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को अधिक विश्वसनीय और पारदर्शी बनाएगी, बल्कि चिकित्सकीय जवाबदेही को भी मजबूती देगी।

यह भी पढ़ें

ERCP Project: राजस्थान के 16 जिलों में जल क्रांति की दस्तक, अब आपके इलाके तक पहुंचेगा पानी

Hindi News / Jaipur / RGHS में बड़ा बदलाव, घर ओपीडी सेवाओं में पारदर्शिता के लिए डॉक्टरों को करना होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

ट्रेंडिंग वीडियो