scriptजयपुर में पाक शब्द वाली मिठाइयों का बदला नाम, जानिए नया क्या रखा? | Jaipur Pak Word Sweets Name Changed Know New Name | Patrika News
जयपुर

जयपुर में पाक शब्द वाली मिठाइयों का बदला नाम, जानिए नया क्या रखा?

Jaipur News : पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान तनाव का असर अब जयपुर की मिठाई की दुकानों पर भी नजर आने लगा है। कई मिठाई विक्रेताओं ने मिठाई के नाम के आगे लिखे पाक शब्द को हटा दिया है। नया नाम क्या रखा, जानिए?

जयपुरMay 24, 2025 / 07:45 am

Sanjay Kumar Srivastava

Jaipur Pak Word Sweets Name Changed Know New Name

मिठाई के नाम के आगे लिखे पाक शब्द को हटाकर उनके आगे श्री लगा दिया। (पत्रिका फोटो)

Jaipur News : पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच हुए तनाव का असर अब जयपुर की मिठाई की दुकानों पर भी नजर आने लगा है। कई मिठाई विक्रेताओं ने मिठाई के नाम के आगे लिखे पाक शब्द को हटाकर उनके आगे श्री लगा दिया है। इनमें मोती पाक, आम पाक व मैसूर पाक जैसी मिठाइयां शामिल हैं। शहर की कई बड़ी दुकानों के साथ छोटी दुकानों पर भी मिठाइयों का बदला नाम नजर आ रहा है। मिठाइयों का बदला हुआ नाम चर्चा का विषय बना हुआ है।

मिठाइयों में पाक का मतलब मीठे से है

हालांकि मिठाई विक्रेताओं का कहना है कि मिठाइयों में पाक का मतलब मीठे से है, लेकिन पिछले दिनों पहलगाम हमले, भारत व पाकिस्तान के बीच तनाव और ऑपरेशन सिंदूर के बाद सभी मिठाइयों के नाम से ‘पाक’ हटा दिया है। इनमें स्टेशन रोड, झोटवाड़ा रोड, टोंक रोड व रामगंज बाजार सहित कई अन्य जगहों की मिठाई की दुकानें शामिल हैं।

अब मिठाइयों का नाम यही रहेगा

शहर के कई दुकानदारों ने पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद मिठाइयों से पाक शब्द हटा दिया है, अब मिठाइयों का नाम यही रहेगा। इसमें कोई बदलाव नहीं होगा।
भूदेव देवड़ा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, फेडरेशन ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया

लोगों की पाक के प्रति बदल गई भावना

पहलगाम हमले के बाद लोगों की पाक के प्रति भावना बदल गई। इसे देखते हुए मिठाइयों के नाम से ’पाक’ शब्द हटा दिया है। जिन मिठाइयों के साथ ’पाक’ जुड़ा था, उनके साथ अब ’श्री’ जोड़ दिया है।
हुकुमचंद अग्रवाल, अध्यक्ष रामगंज बाजार व्यापार मंडल

यूं बदला नाम

1- आम पाक आम श्री।
2- मोती पाक मोती श्री।
3- गोंद पाक गोंद श्री।
4- मैसूर पाक मैसूर श्री।
5- चांदी भस्म पाक चांदी भस्म श्री।
6- स्वर्ण भस्म पाक स्वर्ण भस्म श्री।

यह भी पढ़ें

Indo Pak Tension : 9 जून तक जयपुर कमिश्नरेट में आतिशबाजी बैन, हाई अलर्ट पर रहेगी राजस्थान पुलिस

Hindi News / Jaipur / जयपुर में पाक शब्द वाली मिठाइयों का बदला नाम, जानिए नया क्या रखा?

ट्रेंडिंग वीडियो