scriptRajasthan Weather : राजस्थान में भीषण गर्मी को लेकर रेड अलर्ट जारी, पारा जा सकता है 48 डिग्री पार, मौसम विभाग ने की यह अपील.. | Red alert issued in Rajasthan due to severe heat, mercury may cross 48 degrees, Meteorological Department made this appeal to the people.. | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Weather : राजस्थान में भीषण गर्मी को लेकर रेड अलर्ट जारी, पारा जा सकता है 48 डिग्री पार, मौसम विभाग ने की यह अपील..

Rajasthan Heatwave : राजस्थान में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। इसी के चलते मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में अलग-अलग स्तर के अलर्ट जारी किए हैं।

जयपुरMay 23, 2025 / 10:20 am

Manish Chaturvedi

पत्रिका फोटो...

पत्रिका फोटो…

Red Alert : राजस्थान में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। इसी के चलते मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में अलग-अलग स्तर के अलर्ट जारी किए हैं। बीकानेर, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिलों में रेड अलर्ट घोषित किया गया है। इस अलर्ट के अनुसार इन इलाकों में दिन के साथ-साथ रात का तापमान भी सामान्य से कहीं अधिक रहेगा। इन जिलों में आंधी-बारिश की संभावना भी जताई गई है।

48 डिग्री पार जा सकता है तापमान…

अनुमान है कि तापमान 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान 47.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है, जो राज्य में सबसे ज्यादा है। पश्चिमी राजस्थान के कई क्षेत्रों में लू की स्थिति बनी हुई है। मौसम विभाग ने आम लोगों से अपील की है कि वे दिन के समय अत्यधिक आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलें, ताकि लू और हीट स्ट्रोक से बचा जा सके।

चूरू में ऑरेंज अलर्ट..

चूरू जिले में भीषण गर्मी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। यहां आंधी और बारिश की भी संभावना जताई गई है। साथ ही दिन और रात दोनों समय तापमान में असामान्य उछाल देखने को मिलेगा।

23 जिलों में येलो अलर्ट..

इसके अलावा 23 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इनमें से बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर और नागौर में उष्ण लहर को लेकर येलो अलर्ट है। वहीं, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सीकर, सिरोही और उदयपुर में लू के साथ आंधी और बारिश की चेतावनी दी गई है।

6 जिलों में कोई चेतावनी नहीं..

इसके अलावा अजमेर, बूंदी, सवाई माधोपुर, टोंक, जालौर और पाली में मौसम सामान्य रहने की संभावना है और इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने कोई चेतावनी जारी नहीं की है।

मुख्य जिलों का अधिकतम तापमान…

मौसम विभाग के अनुसार अजमेर में 42.5 डिग्री, अलवर 40.0 डिग्री, जयपुर में 42.8 डिग्री, सीकर में 42.5 डिग्री, कोटा में 43.3 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 42.4 डिग्री, बाड़मेर में 45.8 डिग्री, जैसलमेर में 46.0 डिग्री, जोधपुर में 43.3 डिग्री, बीकानेर में 46.6 डिग्री, चूरू में 46.1 डिग्री और श्री गंगानगर में 47.3 डिग्री और माउंट आबू में 32.0 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है।

मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान..

मौसम विभाग के अनुसार अजमेर में 29.0 डिग्री, अलवर में 41.6 डिग्री, जयपुर में 27.0 डिग्री, सीकर में 29.0 डिग्री, कोटा में 31.4 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 27.7 डिग्री, बाड़मेर 29.0 डिग्री, जैसलमेर में 27.8 डिग्री, जोधपुर में 31.5 डिग्री, बीकानेर में 31.8 डिग्री, चूरू में 29.4 डिग्री और श्री गंगानगर में 29.4 डिग्री और माउंट आबू में 21.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Weather : राजस्थान में भीषण गर्मी को लेकर रेड अलर्ट जारी, पारा जा सकता है 48 डिग्री पार, मौसम विभाग ने की यह अपील..

ट्रेंडिंग वीडियो