Weather Update: राजस्थान में 12 घंटे और मेहरबान रहेगा मानसून, 6 जिलों में अलर्ट, फिर इस तारीख से शुरू होगी भीषण बारिश
Weather Update: राजस्थान में मानसून पिछले कई दिनों से मेहरबान है, लेकिन बारिश का सिलसिला एक बार थमने वाला है। प्रदेश में 12 घंटे तक और तेज बारिश होने का अनुमान है।
Weather Update: जयपुर। राजस्थान में जारी बारिश का दौर एक बार थमने वाला है, 12 घंटे तक और राजस्थान में मानसून मेहरबान रहेगा। इसके बाद बारिश से राहत मिलने की उम्मीद है। हालांकि, 3 अगस्त को एक नया परिसंचरण तंत्र सक्रिय होने वाला है, जिसका आगामी दिनों में असर दिख सकता है।
मौसम विभाग ने प्रदेश के बीकानेर, चुरू, झुंझनूं, सीकर, नागौर और जयपुर के आसपास के जिलों में आज बारिश का अनुमान जताया है। इसके बाद भारी बारिश में कमी होने की उम्मीद है। मौसम विभाग के मुताबिक, 3 अगस्त को एक नया परिसंचरण तंत्र सक्रिय होने वाला है, जो आगामी सप्ताह में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज करा सकता है।
पहले सप्ताह में अधिक बारिश का अनुमान
मौसम विभाग ने आगामी 2 सप्ताह का मौसम पूर्वानुमान जारी किया है, जिसके मुताबिक प्रथम सप्ताह में भीषण बारिश होने की उम्मीद है। वहीं दूसरे सप्ताह में बारिश की लहर कमजोर पड़ सकती है। IMD की तरफ से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक, 3 अगस्त से एक बार फिर पूर्वी राजस्थान में तेज बारिश शुरू हो सकती है। यह बारिश एक सप्ताह तक जारी रह सकती है।
जुलाई महीने में 91 फीसदी अधिक बारिश
पूरे प्रदेश में जुलाई महीने के दौरान रिकॉर्ड बारिश दर्ज हुई है। इस साल प्रदेश में जुलाई महीने के दौरान 413.1 मिमी बारिश दर्ज हुई है, जो सामान्य से 91 फीसदी अधिक है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में महीने के आखिरी दिन बारिश दर्ज हुई है।
चुरू में सबसे अधिक हुई बारिश
राज्य में सबसे अधिक बरसात चुरू जिले के तारानगर में 185 मिमी दर्ज हुई है। वहीं राज्य में अधिकतम तापमान जैसलमेर जिले में 35.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है। न्यूनतम तापमान डूंगरपुर जिले में 17.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है।
Hindi News / Jaipur / Weather Update: राजस्थान में 12 घंटे और मेहरबान रहेगा मानसून, 6 जिलों में अलर्ट, फिर इस तारीख से शुरू होगी भीषण बारिश