scriptRajasthan Weather Today: राजस्थान के इन 17 जिलों में आज आंधी-बारिश का अलर्ट, यहां हीटवेव का Orange Alert | Rajasthan Weather Today Storm and rain alert in 17 districts of Rajasthan today, Orange alert for heatwave here | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Weather Today: राजस्थान के इन 17 जिलों में आज आंधी-बारिश का अलर्ट, यहां हीटवेव का Orange Alert

Rajasthan Weather: राजस्थान में इन दिनों मौसम के दो अलग-अलग रूप दिख रहे हैं। मौसम विभाग की मानें तो अगले चार दिन तक मौसम का मिजाज ऐसे में ही देखने को मिलेगा।

जयपुरMay 19, 2025 / 12:36 pm

Anil Prajapat

Rajasthan-Weather-Today

राजस्थान वेदर। (फोटो: पत्रिका)

Rajasthan Weather: राजस्थान में इन दिनों मौसम के दो अलग-अलग रूप दिख रहे हैं। कई जिलों में भीषण गर्मी से लोग बेहाल हैं तो कहीं कुछ शहरों में तेज बारिश का दौर चला। मौसम विभाग की मानें तो अगले चार दिन तक मौसम का मिजाज ऐसे में ही देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 17 जिलों में आंधी-बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, 5 जिलों में ​हीटवेव का असर रहेगा।

संबंधित खबरें

पिछले 24 घंटे की बात करें तो उदयपुर, अजमेर व कोटा संभाग में कई जगह तेज अंधड़ के साथ बारिश हुई। झालावाड़ जिले में रविवार शाम 80 किमी की रफ्तार से आंधी चली और फिर 20 मिनट तक मूसलाधार बारिश हुई। अंधड़ और बारिश के चलते झालावाड़ जिले में सैकड़ों पेड़ और बिजली के पोल धराशायी हो गए। कई कच्चे मकानों की छत व दीवारें ढह गई। जिससे कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए।

श्रीगंगानगर और पिलानी रहा सबसे ज्यादा गर्म

रविवार को श्रीगंगानगर और पिलानी में सबसे अधिक 46.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। वहीं, प्रदेश के 5 शहरों में रात का न्यूनतम तापमान भी 31 डिग्री पार रहा। सबसे अधिक रात का न्यूनतम तापमान श्रीगंगानगर और चूरू में 31.4 डिग्री दर्ज किया गया। राजधानी जयपुर में दिन का अधिकतम तापमान 44 डिग्री दर्ज किया गया। बीते 24 घंटे में दिन के तापमान में 0.8 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 17 जिलों में आंधी-बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। जिनमें अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर और उदयपुर जिला शामिल है। मौसम विभाग की मानें तो इन जिलों में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और मेघगर्जन के साथ बारिश की संभावना है।
Rajasthan Weather

इन जिलों में आज हीटवेव का अलर्ट

मौसम ​विभाग ने आज प्रदेश के 5 जिलों में हीटवेव का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। श्रीगंगानगर और बीकानेर जिले में हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, चूरू, हनुमानगढ़ व झुंझुनूं में हीटवेव का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें

भीषण गर्मी के बीच आई अच्छी खबर, राजस्थान में मानसून को लेकर IMD ने की बड़ी भविष्यवाणी

आगे कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?

मौसम केन्द्र के अनुसार आगामी 4-5 दिन बीकानेर, जोधपुर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र के कुछ भागों में हीटवेव का दौर जारी रहने की संभवाना है। बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं उष्णरात्री भी दर्ज होने की संभावना है। जोधपुर, बीकानेर संभाग के सीमावर्ती क्षेत्रों में आगामी 3-4 दिन तेज सतही धूल भरी हवाएं चलेंगी। बीकानेर संभाग में 20-21 मई को कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ आंधी भी चलने की संभावना है।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Weather Today: राजस्थान के इन 17 जिलों में आज आंधी-बारिश का अलर्ट, यहां हीटवेव का Orange Alert

ट्रेंडिंग वीडियो