राजस्थान यूनिवर्सिटी में एक साल बाद भी नहीं मिली मूल अंकतालिका, पीजी परीक्षा का टाइम टेबल जारी
राजस्थान विश्वविद्यालय में पिछले शैक्षणिक सत्र के छात्रों को परीक्षा की मूल अंकतालिका अब तक नहीं मिली है। पीजी की प्रीवियस और फाइनल ईयर की परीक्षाएं 7 मई से शुरू होंगी।
राजस्थान के सबसे बड़े राजस्थान विश्वविद्यालय में आगामी परीक्षाओं को लेकर छात्रों में असमंजस बना हुआ है। प्रशासन ने पीजी परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी कर दिया है, वहीं एक साल बाद भी विश्वविद्यालय प्रशासन पिछले शैक्षणिक सत्र में परीक्षा में शामिल हुए विद्यार्थियों को ऑरिजनल मॉकशीट यानि मूल अंकतालिका अब तक उपलब्ध नहीं करा सका है। आगामी परीक्षाओं में कॉपियों के टेंडर भी बीते दिनों आनन फानन में जारी होने की बात सामने आई है।
राजस्थान विश्वविद्यालय में नई शिक्षा नीति के तहत विभिन्न सेमेस्टर्स में यूजी—पीजी की परीक्षाएं पिछले शैक्षणिक सत्र में आयोजित हुई। सिलेबस के अनुसार पाठ्य सामग्री तक विद्यार्थियों को उपलब्ध नहीं होने पर परेशानी का सामना करना पड़ा। ऐसे में वन वीक सीरीज जैसे पाठ्यक्रमों पर ही विद्यार्थी निर्भर रहे। परीक्षा के बाद रिजल्ट जारी हुए और ऑनलाइन मार्कशीट भी अपलोड हुई लेकिन छात्रों को अभी तक ऑरिजनल मॉर्कशीट का अब तक इंतजार है।
पीजी परीक्षा का टाइमटेबल जारी
राजस्थान विश्वविद्यालय की ओर से पीजी— एमकॉम, एमएससी और एमए की प्रीवियस और फाइनल परीक्षा का टाइम टेबल जारी किया है। परीक्षाएं आगामी 7 मई से निर्धारित केंद्रों पर तीन अलग—अलग पारियों में आयोजित होंगी। परीक्षा नियंत्रक डॉ. राकेश राव के अनुसार परीक्षा केंद्रों पर शिड्यूल के 20 मिनट पहले एंट्री बंद की जाएगी।
पाठ्य सामग्री इस बार भी नदारद
पिछले साल से नई शिक्षा नीति लागू होने के बाद से ही विश्वविद्यालय प्रशासन सिलेबस के अनुसार पाठ्य सामग्री उपलब्ध नहीं करा सका है। विश्वविद्यालय परिसर स्थित सैंट्रल लाईब्रेरी में भी नए सिलेबस के अनुसार कोर्स की किताबें उपलब्ध नहीं होने से विद्यार्थियों का लाईब्रेरी से मोहभंग हो रहा है।
रिएडमिशन फीस वसूली
राजस्थान विश्वविद्यालय प्रशासन भले ही पिछले शैक्षणिक सत्र में परीक्षा में शामिल हुए छात्रों को मूल अंकतालिका उपलब्ध नहीं करा रहा है। वहीं नियमित छात्रों से रिएडमिशन की मद में 165 रुपए प्रति छात्र वसूली रहा है। रिएडमिशन फीस के पेटे ही विश्वविद्यालय के खजाने में लाखों रुपए जमा हो गए हैं। यूजी परीक्षाएं कब तक शुरू होंगी फिलहाल इसको लेकर कोई ठोस जानकारी अभी तक विश्वविद्यालय प्रशासन नहीं दे रहा है।