scriptराजस्थान के इन शहरों में उठा सकते हैं मानसून की बारिश का लुत्फ, देंगी अनूठा अनुभव | Rajasthan these cities You can enjoy monsoon rain it will give a unique experience | Patrika News
जयपुर

राजस्थान के इन शहरों में उठा सकते हैं मानसून की बारिश का लुत्फ, देंगी अनूठा अनुभव

Rajasthan : राजस्थान के इन शहरों में मानसून की बारिश का लुत्फ उठा सकते हैं आप। जीहां, मानसून की बारिश में घूमना है तो राजस्थान के इन शहरों में आएं। मजा आ जाएगा।

जयपुरJul 18, 2025 / 04:01 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan these cities You can enjoy monsoon rain it will give a unique experience

फोटो पत्रिका

Rajasthan : राजस्थान पर मानसून की कृपा बरस रही है। बारिश के मौसम का लुत्फ अगर राजस्थान में उठाना चाहते हैं तो इन शहरों में आएं। बारिश की फुहारें राजस्थान के इन शहरों को एक अलग ही आकर्षण प्रदान करती हैं। यहां का प्राकृतिक सौंदर्य और ऐतिहासिकता दोनों मिलकर पर्यटकों के लिए एक अनूठा अनुभव करातीं हैं।

संबंधित खबरें

झीलों का शहर है उदयपुर

राजस्थान का एक मशहूर शहर है उदयपुर। इसे “झीलों का शहर” के नाम से भी पुकारा जाता है। बारिश में उदयपुर का शबाब और निखर आता है। उदयपुर अरावली की पहाड़ियों से घिरी हुई है। उदयपुर में पिछोला, फतेह सागर और उदय सागर झीलें बारिश के मौसम में पानी से लबालब भर जाती हैं। उसके बाद तो जो दृश्य नजर आता है वह पर्यटक को मंत्रमुग्ध कर देता है। नाव में बैठकर जब आप लेक पैलेस (जग निवास) और जग मंदिर का नजारा देखते है तो वह और भी मनमोहक हो जाता है।
Rajasthan
राजस्थान का एक मशहूर शहर है उदयपुर। फोटो पत्रिका
1- पहाड़ी की चोटी पर मानसून पैलेस स्थित है। बारिश के वक्त यह महल बादलों के साथ अठखेलियां करता रहता है। पैलेस से उदयपुर शहर और झीलों का विहंगम दृश्य देखा जा सकता है।
2- अरावली की पहाड़ियां पर ट्रैकिंग या हल्की पदयात्रा का आनंद लिया जा सकता है। प्रकृति की शांति को बेहद करीब से महसूस किया जा सकता है।
3- सहेलियों की बाड़ी एक खूबसूरत उद्यान है। यह घूमने के लिए एक आदर्श स्थान है।
Rajasthan
राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू। फोटो पत्रिका

राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू

राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू है। बारिश के वक्त माउंट आबू हरियाली से भरा रहता है। धुंध से ढके पहाड़ और ठंडी हवाएं शरीर में सिरहन पैदा करती हैं। माउंट आबू के मशहूर स्थानों में नक्की झील, गुरु शिखर, दिलवाड़ा जैन मंदिर व टोड रॉक और नन रॉक हैं। इसके अलावा मॉनसून के दौरान बर्ड वॉचिंग, नेचर वॉक जैसी ऐक्टिविटीज में कर सकते हैं। आंकड़ों की बात करें तो माउंट आबू में औसतन 153 सेमी वार्षिक बारिश होती है।
Rajasthan
बांसवाड़ा को सौ द्वीपों का शहर भी पुकारते हैं। फोटो पत्रिका

राजस्थान का चेरापूंजी बांसवाड़ा

राजस्थान का चेरापूंजी के बारे में अगर पूछा जाएगा तो इसका सिर्फ एक ही उत्तर है बांसवाड़ा। बांसवाड़ा को सौ द्वीपों का शहर भी पुकारते हैं। मानसून के वक्त जब झमाझम बारिश होती है तो बांसवाड़ा की एक अलग छटा नजर आती है। माही नदी के तट पर बसा बांसवाड़ा छोटे-छोटे द्वीपों का शहर है। पर्यटकों के लिए यहां का माही डैम स्वर्ग बन जाता है। बांसवाड़ा का प्रमुख आकर्षण प्रमुख माही बांध, मानगढ़ धाम, त्रिपुरा सुंदरी मंदिर और सिंगपुरा हैं। बांसवाड़ा को धूमने पर जहां धार्मिक आस्था से मन को शांति मिलती है वहीं सुंदरता मन-तन लुभाती है। आंकड़ों की बात करें तो बांसवाड़ा में करीब 900 मिमी से अधिक बारिश होती है।
Rajasthan
राजस्थान की राजधानी जयपुर। फोटो पत्रिका

देश का गुलाबी शहर जयपुर

राजस्थान की राजधानी जयपुर कम गुलाबी शहर के नाम से ज्यादा जाना जाता है। मानसून के वक्त में यह एक अलग रंग में रंग जाती है। गुलाबी शहर की सुबह और शाम मन हर लेती है। जयपुर में घूमने को बहुत कुछ है। बारिश के वक्त नाहरगढ़ किला, आमेर किला, आमेर किला में शीश महल बारिश की बूंदों से और भी चमक उठता है। फिर जल महल, जयगढ़ किला और यहां की विशाल तोप ‘जयबाण’ देखकर कहेंगे, वाह-वाह। इसके साथ ही जयपुर के कई बाजार विख्यात हैं। जिनमें जौहरी बाजार, बापू बाजार जैसे कई और बाजार शामिल हैं।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान के इन शहरों में उठा सकते हैं मानसून की बारिश का लुत्फ, देंगी अनूठा अनुभव

ट्रेंडिंग वीडियो