scriptHeavy Rain Alert: राजस्थान-उत्तराखंड-केरल समेत 15 राज्यों में भारी बारिश, IMD ने जारी किया ताजा अपडेट | Heavy Rain Alert in 15 states including Rajasthan-Uttarakhand-Kerala | Patrika News
राष्ट्रीय

Heavy Rain Alert: राजस्थान-उत्तराखंड-केरल समेत 15 राज्यों में भारी बारिश, IMD ने जारी किया ताजा अपडेट

Heavy Rain Alert: भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, 18 जुलाई से 24 जुलाई तक पहाड़ और मैदानी इलाकों में तेज बारिश, गरज-चमक और बिजली गिरने की घटनाओं की संभावना है।

भारतJul 18, 2025 / 06:30 pm

Shaitan Prajapat

heavy rain alert in rajasthan

देश के कई राज्यों में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट Photo- IANS

Heavy Rain Alert: देश में मॉनसून सक्रिय है और राजस्थान, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, केरल, कर्नाटक, मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों में अगले कुछ दिनों में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, 18 जुलाई से 24 जुलाई तक पहाड़ और मैदानी इलाकों में तेज बारिश, गरज-चमक और बिजली गिरने की घटनाओं की संभावना है। कई इलाकों में बाढ़ का खतरा भी बढ़ सकता है।

राजस्थान, उत्तराखंड और हिमाचल में अगले 3 दिन भारी बारिश का अलर्ट

18 जुलाई को राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश (≥21 सेमी) की संभावना है, वहीं 20 और 21 जुलाई को उत्तराखंड में भी ऐसा ही अलर्ट जारी किया गया है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 18-24 जुलाई तक अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। पश्चिम यूपी में 18-22 जुलाई, पूर्वी यूपी में 21 जुलाई और जम्मू-कश्मीर में 20-23 जुलाई के बीच भारी बारिश का अलर्ट है।
पंजाब और हरियाणा में 20-22 जुलाई को भारी बारिश की चेतावनी दी गई है, जबकि हिमाचल प्रदेश में 21-23 जुलाई और उत्तराखंड में 20-22 जुलाई तक भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा न करने की अपील की है।

दक्षिण भारत में केरल, कर्नाटक में मूसलाधार बारिश

दक्षिण भारत में भी केरल और कर्नाटक में 18-20 जुलाई तक बेहद भारी बारिश (≥21 सेमी) का अलर्ट है। तेलंगाना, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में भी 18-24 जुलाई तक अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। दक्षिण भारत में अगले 5 दिनों तक 40-50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी है।

पूर्व और मध्य भारत में भी तेज बारिश का दौर जारी रहेगा

पूर्वी और मध्य भारत में 18 जुलाई को पश्चिम मध्य प्रदेश में बेहद भारी बारिश की संभावना है। 18-24 जुलाई के बीच मध्यप्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़, विदर्भ, झारखंड, बिहार, गंगीय पश्चिम बंगाल और सुभिमालयन पश्चिम बंगाल व सिक्किम में भारी बारिश का दौर जारी रहेगा। ओडिशा में 24 जुलाई को भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। IMD के अनुसार, इन राज्यों में बिजली गिरने और आंधी-तूफान की घटनाएं भी हो सकती हैं।

पश्चिम और पूर्वोत्तर भारत में भी सक्रिय रहेगा मॉनसून

कोकण-गोवा और घाट क्षेत्रों में 18-24 जुलाई के बीच भारी बारिश की संभावना है। 20, 21 और 24 जुलाई को कोकण-गोवा में, 18, 23 और 24 जुलाई को महाराष्ट्र के घाट इलाकों में बहुत भारी बारिश हो सकती है। पूर्वोत्तर भारत में असम, मेघालय, नागालैंड, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश में 18-22 जुलाई तक भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है।

बीते 24 घंटे में कहां-कहां हुई बारिश

IMD के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में मध्यप्रदेश के छतरपुर में 31 सेमी, गौरिहार में 27 सेमी और टिकमगढ़ में 23 सेमी बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा राजस्थान के सांगोद में 17 सेमी, कर्नाटक के मंकी में 16 सेमी, बंगाल के बक्साडुआर में 13 सेमी और तेलंगाना के बालानगर में 12 सेमी बारिश दर्ज की गई।

IMD की सलाह: सतर्क रहें, अपडेट लेते रहें

भारतीय मौसम विभाग ने नदियों के किनारे और पहाड़ी इलाकों में रहने वाले लोगों को अलर्ट रहने और स्थानीय प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की सलाह दी है। यात्रियों से अपील की गई है कि भारी बारिश के दौरान अनावश्यक यात्रा से बचें। साथ ही, किसानों से भी कहा गया है कि वे बारिश की स्थिति देखते हुए फसल और मवेशियों की सुरक्षा के उपाय करें। मौसम अपडेट के लिए IMD के आधिकारिक पोर्टल और ऐप की नियमित जांच की सलाह दी गई है।

Hindi News / National News / Heavy Rain Alert: राजस्थान-उत्तराखंड-केरल समेत 15 राज्यों में भारी बारिश, IMD ने जारी किया ताजा अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो