scriptRajasthan Rain: राजस्थान में ट्रफ लाइन ने बदली दिशा, अगले 130 मिनट में इन 5 जिलों में ताबड़तोड़ बारिश की संभावना | Rajasthan Rain Trough line changed direction in Rajasthan heavy rain in these 5 districts in next 130 minutes | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Rain: राजस्थान में ट्रफ लाइन ने बदली दिशा, अगले 130 मिनट में इन 5 जिलों में ताबड़तोड़ बारिश की संभावना

Rajasthan Weather News: राजस्थान में मानसून की ट्रफ लाइन वर्तमान समय में जयपुर, बीकानेर से होकर गुजर रही है।

जयपुरJul 05, 2025 / 01:57 pm

Lokendra Sainger

rajasthan rain

Photo- Patrika Network

Heavy Rain Alert: राजस्थान में मानसून के मेघ बरसने का सिलसिला जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने शनिवार को चार जिलों कोटा, बूंदी, बारां और झालावाड़ में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि 26 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में मानसून की ट्रफ लाइन वर्तमान समय में जयपुर, बीकानेर से होकर गुजर रही है।

संबंधित खबरें

इससे भरतपुर, जयपुर, अजमेर, कोटा और उदयपुर संभाग में अगले कुछ दिन बारिश का दौर जारी रहेगा। शुक्रवार को जालोर, जैसलमेर, सीकर, वनस्थली, पाली समेत कई जिलों में मूसलाधार बारिश हुई। राज्य में इस बार मानसून सीजन में अब तक 135 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है।

5 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम केंद्र जयपुर ने अगले 130 मिनट में जयपुर, जयपुर शहर, बूंदी, टोंक और भीलवाड़ा जिलों के आस-पास के क्षेत्रों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जिससे अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा व एक दो दौर भारी वर्षा, आकाशीय बिजली और तेज सतही हवा (अपेक्षित हवा की गति 30-40Kmph) आने की संभावना है।

इन 19 जिलों में येलो अलर्ट जारी

वहीं, विभाग ने दौसा, नागौर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, बारां, कोटा, झालावाड़, पाली, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं और सीकर में येलो अलर्ट जारी किया है। जिससे अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा, आकाशीय बिजली और कहीं-कहीं पर तेज़ हवा (20-30 kmph) की संभावना है।

इंद्रगढ़ में हुई सर्वाधिक बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को पूर्वी राजस्थान में अनेक स्थानों पर मेघगर्जन, वज्रपात के साथ हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई व एक दो स्थानों पर भारी से अतिभारी वर्षा दर्ज की गई। पश्चिमी राजस्थान में कहीं कहीं पर मेघगर्जन, वज्रपात के साथ हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई। सर्वाधिक वर्षा इंद्रगढ़ (बूंदी) में 144 मिलीमीटर दर्ज की गई। सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 43.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया । न्यूनतम तापमान सिरोही में 20.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया ।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Rain: राजस्थान में ट्रफ लाइन ने बदली दिशा, अगले 130 मिनट में इन 5 जिलों में ताबड़तोड़ बारिश की संभावना

ट्रेंडिंग वीडियो