Rajasthan Weather Report: राजस्थान में आगामी दिनों में मध्यम बारिश का दौर चलेगा। मौसम केन्द्र के अनुसार राज्य के उत्तर-पूर्वी भागों में आगामी 3-4 दिन मेघगर्जन के साथ मध्यम से कहीं-कही तेज बारिश होने की संभावना है। इसी प्रकार आगामी 5-6 दिन पश्चिमी राजस्थान में केवल छुटपुट स्थानों पर ही हल्की बारिश होने व अधिकांश भागों में मौसम मुख्यत: शुष्क रहने की संभावना है।
पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में हल्की-मध्यम बारिश होने की संभावना है। मौसम केंद्र जयपुर ने भरतपुर, धौलपुर और करौली आसपास के क्षेत्रों मे येलो अलर्ट जारी किया है। अगले 120 मिनट में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा, आकाशीय बिजली और कहीं-कहीं पर तेज़ हवा (20-30 kmph) की संभावना जताई है।
मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई। जबकि पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा। सर्वाधिक वर्षा बयाना (भरतपुर) में 51.0 मिलीमीटर दर्ज की गई। राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बीकानेर में 37.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राज्य में निम्नतम न्यूनतम तापमान सिरोही में 20.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
Hindi News / Jaipur / Rajasthan Rain: अगले 120 मिनट में यहां बरसेंगे मेघ, IMD ने 3 जिलों के लिए अलर्ट किया जारी