scriptRajasthan Police Recruitment: कांस्टेबल के 9617 पदों पर आवेदन आज से शुरू, जानें भर्ती प्रक्रिया के पूरे मापदण्ड | Rajasthan Police Constable Recruitment 2025 for Applications on 9617 posts Know recruitment process | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Police Recruitment: कांस्टेबल के 9617 पदों पर आवेदन आज से शुरू, जानें भर्ती प्रक्रिया के पूरे मापदण्ड

राजस्थान पुलिस ने कांस्टेबल के 9617 पदों पर आज से आवेदन आंमत्रित किए हैं।

जयपुरApr 28, 2025 / 12:08 pm

Lokendra Sainger

Rajasthan Police Constable Recruitment 2025

Rajasthan Police Constable Recruitment 2025

Rajasthan Police Constable Recruitment 2025: राजस्थान के बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। राजस्थान पुलिस ने कांस्टेबल के 9617 पदों पर आज से आवेदन आंमत्रित किए हैं। 12वीं पास उम्मीदवार 17 मई तक आवेदन कर सकेंगे। भर्ती प्रक्रिया रिटन टेस्ट, फिजिकल टेस्ट और डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर की जाएगी।
गौरतलब है कि इस भर्ती परीक्षा में समान पात्रता परीक्षा (CET) सेकेंडरी लेवल पास करने वाले छात्र ही आवेदन कर सकेंगे। पिछले दिनों कर्मचारी चयन बोर्ड ने CET का आयोजन किया था। अभ्यर्थी राजस्थान पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकता है।
राजस्थान पुलिस के कॉन्स्टेबल के 9617 पदों पर भर्ती रिटन टेस्ट, फिजिकल टेस्ट और डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर की जाएगी। रिटन टेस्ट में शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जायगा। फिजिकल टेस्ट क्लियर करने वाले अभ्यर्थियों को डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। उसके बाद ही फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।

शारीरिक योग्यता

-हाइट पुरुषों की हाइट 168 सेमी और महिलाओं की हाइट 152 सेमी होनी चाहिए।

-छाती पुरुषों की सीना 81 सेमी और फूलने के बाद 86 सेमी होना चाहिए।

-दौड़ पुरुषों को 25 मिनट में 5 किमी और महिलाओं को 35 मिनट में 5 किमी दौड़ना होगा।
एज लिमिट
ड्राइवर

-जन्मतिथि की न्यूनतम तारीख 1 जनवरी 2008 और पुरुषों के लिए अधिकतम तारीख : 2 जनवरी 1999 और महिला ड्राइवरों के लिए 2 जनवरी 1994 होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें

खुशखबरी: राजस्थान में पटवारी भर्ती के पदों की संख्या बढ़ी, अब इतने पदों पर मांगे आवेदन

अन्य सभी पद

-न्यूनतम जन्मतिथि 1 जनवरी 2008 और अधिकतम जन्मतिथि पुरुषों के लिए 2 जनवरी 2002, महिलाओं के लिए 2 जनवरी 1997 होनी चाहिए।
-उम्र की गणना 1 जनवरी 2026 के आधार पर की जाएगी।

आवेदन शुल्क

-सामान्य व क्रीमीलेयर के पिछड़ा वर्ग/ अति पिछड़ा वर्ग/ राजस्थान से बाहर के आवेदक : 600 रुपए

-राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर के पिछड़ा वर्ग/ अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर/ एससी/एसटी : 400 रुपए

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Police Recruitment: कांस्टेबल के 9617 पदों पर आवेदन आज से शुरू, जानें भर्ती प्रक्रिया के पूरे मापदण्ड

ट्रेंडिंग वीडियो