scriptराजस्थान में बेरोजगारों की बल्ले-बल्ले, RVPN में मिलेगी सरकारी नौकरी, जानें कितने पदों पर होगी भर्ती | Rajasthan Unemployed Good News they will Get Government jobs in RVPN know How Many Posts will be Recruited | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में बेरोजगारों की बल्ले-बल्ले, RVPN में मिलेगी सरकारी नौकरी, जानें कितने पदों पर होगी भर्ती

Rajasthan News : राजस्थान में बेरोजगारों की बल्ले-बल्ले। सरकारी नौकरी मिलेगी। राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम ने 618 पदों पर भर्ती का प्रस्ताव सरकार को भेजा है। बस अनुमति का है इंतजार।

जयपुरApr 26, 2025 / 11:09 am

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan Unemployed Good News they will Get Government jobs in RVPN know How Many Posts will be Recruited
Rajasthan News : राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम ने 618 पदों पर भर्ती का प्रस्ताव सरकार को भेजा है। ऊर्जा विभाग को भेजे गए प्रस्ताव में भर्ती के लिए मुख्यमंत्री के निर्देशों का हवाला दिया गया है। बताया गया है कि कर्मचारी-अधिकारियों की कमी के कारण काम प्रभावित हो रहे हैं। ग्रिड सब स्टेशन को ऑपरेशन-मेंटीनेंस के लिए ठेके पर देना पड़ रहा है।

इन पदों पर होनी भर्ती

सहायक अभियंता (सिविल) के 8 पद, लेखाधिकारी 8, कार्मिक अधिकारी 3, सहायक अभियंता 25, कनिष्ठ अभियंता (सिविल) 54, कनिष्ठ अभियंता (कॉमर्शियल) 13, कनिष्ठ अभियंता 216, कनिष्ठ विधि, अधिकारी 2, कनिष्ठ अकाउंटेंट 28, स्टेनोग्राफर 20, कनिष्ठ सहायक 30, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी 150 और हेल्पर द्वितीय के 61 के पद पर भर्ती होगी। (हेल्पर द्वितीय के 344 पद रिक्त हैं, लेकिन जीएसस के प्रस्तावित आउटसोर्सिंग के चलते 61 पद पर भर्ती प्रस्तावित की गई है।

काउंसलिंग में अनुपस्थित रहे 13 अभ्यर्थियों को अंतिम अवसर

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सहायक कृषि अधिकारी (कृषि विभाग) भर्ती- 2021 की काउंसलिंग के दौरान अनुपस्थित रहे 13 अभ्यर्थियों को अंतिम अवसर प्रदान किया है। इन अभ्यर्थियों को पात्रता जांच हेतु आयोग कार्यालय में आगामी 2 मई 2025 को प्रातः 9 बजे उपस्थित होना है। आयोग सचिव ने बताया कि इस भर्ती के लिए गत 21 मार्च को जारी विचारित सूची में सम्मिलित अभ्यर्थियों की पात्रता जांच काउन्सलिंग के माध्यम से आयोग कार्यालय में 22 से 24 अप्रेल तक की गई थी। इस दौरान 13 अभ्यर्थी रोल नं. 200690, 201919, 203951, 206054, 206463, 206625, 207093, 208025, 209415, 210631, 211529, 212462, 212615 अनुपस्थित रहे। आयोग द्वारा इन अनुपस्थित अभ्यर्थियों को पात्रता जांच का अंतिम अवसर प्रदान किया गया है।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में बेरोजगारों की बल्ले-बल्ले, RVPN में मिलेगी सरकारी नौकरी, जानें कितने पदों पर होगी भर्ती

ट्रेंडिंग वीडियो