हादसे में जान गंवाने वाले जवान की पहचान रामवतार बुनकर के रूप में हुई है, जो रतनपुरा मनोहरपुरा के रहने वाले थे और फिलहाल, मुरलीपुरा में परिवार के साथ रहते थे। घायल जवान मनोज, कोटपूतली निवासी है और वर्तमान में आरपीए में रहता है। दोनों उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा की सुरक्षा में तैनात थे।
बैरवा पहुंचे अस्पताल
हादसे की सूचना मिलते ही डिप्टी सीएम बैरवा तुरंत एसएमएस अस्पताल पहुंचे और डॉक्टरों से घायलों की स्थिति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, “ये जवान केवल कर्मचारी नहीं, बल्कि हमारे परिवार का हिस्सा हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि मनोज जी जल्द स्वस्थ हों।”
ट्रॉमा सेंटर प्रभारी ने क्या बताया
ट्रॉमा सेंटर प्रभारी डॉ. अनुराग धाकड़ के अनुसार, रामवतार की मृत्यु हार्ट आर्टरी डैमेज के चलते हुई। बैरवा को आज भरतपुर में महाराजा सूरजमल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होना था, लेकिन हादसे की खबर मिलते ही उन्होंने कार्यक्रम रद्द कर सीधे अस्पताल का रुख किया।
पुलिस ने टक्कर मारने वाली वैन को जब्त कर लिया है और मामले की जांच जारी है। वहीं, उपमुख्यमंत्री ने डॉक्टरों को घायल जवान के इलाज में पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।