scriptराजस्थान में IPS को रिटायरमेंट के दिन मिला तोहफा, एक दिन के लिए बने ‘DIG’ | Rajasthan IPS Rajkumar Gupta got a retirement on became DIG for a day salary doubled at once | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में IPS को रिटायरमेंट के दिन मिला तोहफा, एक दिन के लिए बने ‘DIG’

राजस्थान पुलिस मुख्यालय की इंटेलिजेंस शाखा में तैनात आईपीएस का रिटायरमेंट हो गया है।

जयपुरMay 01, 2025 / 03:15 pm

Lokendra Sainger

IPS Rajkumar Gupta

IPS Rajkumar Gupta

IPS Raj Kumar Gupta Retirement: राजस्थान पुलिस मुख्यालय की इंटेलिजेंस शाखा में तैनात आईपीएस राज कुमार गुप्ता का बुधवार को रिटायरमेंट हो गया है। सरकार ने आज ही उन्हें पदोन्नत कर डीआईजी बनाया है। उनका प्रमोशन 1 जनवरी 2025 से मान्य होगा। गौरतलब है कि एक जांच के चलते गुप्ता का प्रमोशन रोका गया था, जिसकी समयावधि खत्म होने पर अब सरकार ने उन्हें पदोन्नत कर दिया।

संबंधित खबरें

आईपीएस राज कुमार गुप्ता को एक साथ दो पदोन्नति जूनियर प्रशासनिक ग्रेड (जेएजी) वेतन श्रृंखला स्तर 12 और उपमहानिरीक्षक पुलिस वेतन मैट्रिक्स में स्तर 13 दी गई है। जो कि 1.01.2024 से प्रभावी होगा। सरकार ने उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही के प्रकरण में दंडात्मक कार्रवाई की। जिससे 21.01.2025 और 29.04.2025 के बीच उनके समय वेतनमान में एक चरण की कटौती कर दी गई।
IPS Rajkumar Gupta

यूं विवादों में रहे गुप्ता

एसडीआरएफ कमांडेंट पद पर बने रहने के लिए आईपीएस पंकज चौधरी और आईपीएस राजकुमार गुप्ता के बीच विवाद हो गया था। उन्हें दौसा से राज्य आपदा प्रबंधन राहत बल (SSRF) के कमांडेंट के तौर पर स्थानांतरित कर दिया गया। लेकिन चौधरी ने पद से मुक्त होने से इनकार कर दिया। चौधरी ने तबादले के खिलाफ़ केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण (CAT) का रुख किया, जिस पर न्यायाधिकरण ने रोक लगा दी।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में IPS को रिटायरमेंट के दिन मिला तोहफा, एक दिन के लिए बने ‘DIG’

ट्रेंडिंग वीडियो