साइक्लोनिक सर्कुलेशन इफैक्ट, झमाझम बारिश से हीटवेव थमी, जानें सप्ताहभर कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम में बदलने से अंधड़ और बारिश का दौर तेज हो गया है। सोमवार को भी कई शहरों में तेज बारिश हुई, आगामी दिनों में भी बारिश और धूलभरी हवाएं चलने का अलर्ट
Weather Alert: राजस्थान में इस बार मई के महीने के पहले पखवाड़े में भीषण गर्मी का दौर सुस्त रहने की संभावना है। मौसम वैज्ञानियों की मानें तो राजस्थान में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ प्रदेश के पश्चिमी भागों समेत पाकिस्तान और पंजाब व आसपास सीमावर्ती क्षेत्र में बना हुआ है। विक्षोभ के प्रभाव से एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम बनने से आगामी दिनों में भी तेज गति से धूलभरी हवाएं चलने, मेघगर्जन के साथ बारिश और ओलावृष्टि भी होने की आशंका है। जिसके असर से मई माह के पहले पखवाड़े में गर्मी के तेवर रहने और ज्यादातर शहरों में दिन व रात में पारा सामान्य या उससे कम दर्ज होने का पूर्वानुमान है।
राजस्थान के जोधपुर, उदयपुर, कोटा, बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर संभाग के कुछ भागों में आज 50 से 70 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से चक्रवाती हवाएं चलने और मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा राजस्थान के दक्षिणी इलाकों में सोमवार को कहीं-कहीं भारी बारिश होने की भी चेतावनी जारी की गई है। राज्य के दक्षिणी और पूर्वी भागों में बारिश की गतिविधियां आगामी 4-5 दिन जारी रहने की प्रबल संभावना है।
पारा औसत से कम दर्ज
राजस्थान के अधिकांश शहरों में बीते दिनों से चल रहे बारिश और अंधड़ के कारण पारे में गिरावट भी दर्ज हो रही है। बीते 24 घंटे में प्रदेश के प्रमुख शहरों में दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज हुआ। दिन के तापमान में जहां औसत से 6 डिग्री तक गिरावट दर्ज हुई, वहीं रात में भी पारा सामान्य या उससे कम रहने पर गर्मी का जोर कम रहा।
इन शहरों में बरसे मेघ
राज्य के कई शहरों में देर रात से लेकर सुबह तक बारिश का दौर जारी रहा। बारां शहर में सोमवार को बारिश हुई, झालावाड़ के रायपुर में तेज बारिश दर्ज की गई। मनोहरपुरथाना क्षेत्र में अंधड़ के बाद बारिश होने पर लोगों को धूलभरी हवा से राहत मिली। जोधपुर में भी सोमवार तड़के मेघ बरसे, जैसलमेर में मोहनगढ़ क्षेत्र में तेज बारिश के साथ गिरे ओले, चितौड़गढ़ में तेज हवा के साथ सोमवार सुबह मूसलाधार बारिश होने पर पारे में गिरावट हुई। अजमेर शहर में भी सुबह रिमझिम बारिश होने पर लोग मौसम का लुत्फ उठाने आनासागर की पाल पर पहुंचे। भीलवाड़ा जिले के गेंदलिया, अरवड़, मांडल, आकोला और बागोर क्षेत्र में बारिश हुई।