इन नंबरों पर करें शिकायत
जानकारी के अनुसार विभाग के सिटी सर्कल के पेयजल उपभोक्ताओं की पेयजल संबंधित शिकायतों के समाधान के लिए कॉल सेंटर स्थापित किया है। कॉल सेंटर के फोन नंबर 0141- 2561423 पर शहरी क्षेत्र के जल उपभोक्ता जल संबंधी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं। वहीं जलदाय विभाग के मुख्यालय जल भवन में राज्य स्तरीय कॉल सेंटर बनाया है, जहां फोन नंबर 0141- 2222585 पर भी उपभोक्ता शिकायत दर्ज करा सकते हैं। विभाग ने शिकायत दर्ज करने की व्यवस्था तो कर दी लेकिन, उपभोक्ताओं को इस महत्वपूर्ण जानकारी की सूचना तक देना जरूरी नहीं समझा है।
उपभोक्ताओं को नहीं है जानकारी
मामले में विभाग के सिटी सर्कल अधिकारियों से जब कॉल सेंटर के बारे में जानकारी मांगी तो उन्होने शहरी जल उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए सिटी सर्कल अभियंताओं के नाम व फोन नंबर जल्द सार्वजनिक रूप से जारी करने की बात तो कही लेकिन अब तक इस बारे में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
अभियंता नहीं उठाते फोन, दफ्तर से गायब
गर्मी के तेवर तीखे होते ही शहर में पेयजल किल्लत के हालात बनने लगे हैं। बीते तीन दिन में शहर के कई इलाकों में पानी किल्लत को लेकर आक्रोशित लोगों ने पंप हाउसों में विरोध दर्ज कराया लेकिन जलदाय अभियंताओं ने शिकायतों के ठोस समाधान के अब तक कोई उपाय नहीं किए हैं। विभाग के अभियंता दफ्तर से नदारद रहते हैं वहीं उपभोक्ताओं की परिवेदना फोन पर भी सुनना जरूरी नहीं समझते। ऐसे में लोगों मेें आक्रोश बढ़ने लगा है।