पीएम मोदी का राजस्थान के डवलपमेंट पर रहा फोकस
बीकानेर के पलाना में आयोजित सभा में मोदी का राजस्थान के डवलपमेंट पर फोकस रहा। उन्होंने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने के लिए जो पैसा सरकार खर्च करती है, उससे रोजगार भी बढ़ता है, व्यापार और कारोबार भी बढ़ता है। वर्ष 2014 से पहले की तुलना में राजस्थान में इन्फ्रास्ट्रक्चर पर 15 गुना अधिक काम हुआ है। केन्द्र सरकार ने यहां 70 हजार करोड़ रुपए खर्च किए हैं। इस वर्ष रेलवे 10 हजार करोड़ रुपए और खर्च करेगा। मोदी ने कहा कि औद्योगिक विकास के लिए भजनलाल सरकार ने औद्योगिक नीति जारी की है। इसका भी प्रदेश को फायदा मिलेगा।राजस्थान को ये मिला
1- 25 परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन। इनमें 3240 करोड़ से अधिक की लागत के 750 किमी से अधिक लंबाई के 12 राज्य हाईवे का अपग्रेडेशन और रखरखाव।2- बीकानेर से मुंबई एक्सप्रेस नई रेल शुरू, देशनोक रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाई।
3- महुआ मण्डावर रोड, देशनोक, गोविन्दगढ़, फतेहपुर शेखावटी, गोगामेड़ी, बूंदी मांडलगढ़ रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास हुआ।
4- चूरू-सादुलपुर रेल खंड का दोहरीकरण।
5- सूरतगढ़-फलौदी, फुलेरा-डेगाना, उदयपुर सिटी-हिम्मतनगर, फलौदी-जैसलमेर एवं समदड़ी-बाड़मेर रेल मार्ग का विद्युतीकरण।
6- 4850 करोड़ की 7 बड़ी सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण।
7- बीकानेर, नावा, डीडवाना, कुचामन में सौर ऊर्जा व ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास।
8- बीकानेर के राजपुरा, सलूम्बर के सराडा 132 जीएसएस का सुदृढी़करण।
9- एनजीईएल शिम्भु का भुर्ज सौर प्रोजेक्ट और एनजीईएल कालासर सौर प्रोजेक्ट का शिलान्यास।
10- राजसमंद, प्रतापगढ़, धौलपुर, भीलवाड़ा में नर्सिंग कॉलेजों का उद्घाटन।
11- पाली व झुंझुनूं में ग्रामीण व शहरी जल परियोजनाओं की सौगात मिली।
PM Modi Bikaner Visit : बीकानेर-बान्द्रा साप्ताहिक ट्रेन को पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी, खुशी से झूमे लोग, जानें ट्रेन के हैं कितने ठहराव
पेट्रोलियम उत्पाद में हब बनेगा राजस्थान
1- रिफाइनरी का काम अंतिम चरण में है। पेट्रोलियम उत्पाद में राजस्थान हब बनेगा।2- पीएम कुसुम योजना में 40 हजार लोग जुड़ चुके हैं। बिजली का बिल जीरो हो गया है। किसान अब बिजली उत्पादक भी बन गया है। बिजली उत्पादन भी यहां के विकास को नई गति दे रहा है।
3- जनता से अपेक्षा: प्रधानमंत्री रेलवे स्टेशनों को नया स्वरूप दे रहे हैं, लेकिन अब जनता की जिम्मेदारी भी बढ़ गई है। ये सम्पत्ति आपकी है, आप ही इसके मालिक हैं। यहां गंदगी नहीं हो, नुकसान नहीं हो, इसका ध्यान रखना है।