मौसम विभाग की ये चेतावनी
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि इस बार नौतपा का सबसे अधिक प्रभाव पश्चिमी और सरहदी इलाकों जैसे जैसलमेर, बाड़मेर, फलोदी, बीकानेर और गंगानगर में देखने को मिलेगा। इन क्षेत्रों के लिए मौसम केंद्र जयपुर ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है, जिसका मतलब है कि अगले कुछ दिनों तक यहां गर्मी से राहत की कोई उम्मीद नहीं है।यहां देखें वीडियो-
वहीं, नौतपा के दौरान पूर्वी राजस्थान की बात करें, तो यहां भी गर्मी की तल्खी बनी रहेगी। खासतौर से अजमेर, कोटा, टोंक और भीलवाड़ा ज़िलों में तापमान 44 से 46 डिग्री के बीच रहने की संभावना है। यानी यहां भी लू का असर जारी रहेगा। इसी तरह से इस नौतपा के नौ दिन के दौरान ना सिर्फ दिन में ही तपिश बनी रहेगी, बल्कि रातें में भी कोई राहत नसीब नहीं होगी। रात का न्यूनतम तापमान भी 32 से 34 डिग्री के बीच बना रहेगा।