गर्ग और नारायण की रुकी पेंशन
सरकारी आवास खाली नहीं करने के चलते पूर्व विधायक नारायण बेनीवाल और पुखराज गर्ग की पेंशन भी रुकी हुई है। विधानसभा को इनकी पूर्व विधायक के चलते पेंशन चालू करनी है, लेकिन आवास खाली नहीं करने से पेंशन रोकी हुई है। वहीं, हनुमान बेनीवाल सांसद बन चुके हैं और सांसद का वेतन पेंशन से ज्यादा है, इसलिए उन्हें पेंशन नहीं मिल रही।दो आवास और एक फ्लैट करवाना है खाली
नारायण बेनीवाल और पुखराज गर्ग को जालूपुरा में सरकारी आवास आवंटित किए गए थे। वहीं, हनुमान बेनीवाल विधायक बनने पर विधानसभा के सामने बनाई गई नई मल्टीस्टोरी में फ्लैट आवंटित किया गया था। एक साल पहले बेनीवाल सांसद बन गए, लेकिन उन्होंने अभी विधायक के रूप में आवंटित फ्लैट खाली नहीं किया है।किराया दे रहे हैं, फ्री में नहीं रह रहे – हनुमान बेनीवाल
किराया दे रहे हैं, फ्री में नहीं रह रहे। मैंने कुछ गड़बड़ तो किया नहीं, इसलिए ईडी-सीबीआइ तो आ नहीं सकती। सरकार से लड़ रहा हूं, इसलिए कल आवास को लेकर नोटिस आया।हनुमान बेनीवाल, सांसद