script‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर बोले सांसद हनुमान बेनीवाल, कहा- ‘हम PM मोदी के साथ’; सर्वदलीय बैठक को लेकर जताई नाराजगी | MP Hanuman Beniwal spoke about Operation Sindoor expressed displeasure over all-party meeting | Patrika News
जयपुर

‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर बोले सांसद हनुमान बेनीवाल, कहा- ‘हम PM मोदी के साथ’; सर्वदलीय बैठक को लेकर जताई नाराजगी

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने ऑपरेशन सिंदूर में सेना की कार्रवाई की सराहना की है।

जयपुरMay 08, 2025 / 06:12 am

Lokendra Sainger

hanuman beniwal

हनुमान बेनीवाल (File Photo)

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष तथा नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने ऑपरेशन सिंदूर में सेना की कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि हमें सेना पर गर्व है और वर्तमान घड़ी में हम सेना व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ हैं। इसके विपरीत दु:ख इस बात का है कि केन्द्र सरकार ने सर्वदलीय बैठक में छोटे दलों को नहीं बुलाया, जो इन दलों का अपमान है।

संबंधित खबरें

बेनीवाल ने जयपुर स्थित आवास पर बुधवार को मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार जिस उद्देश्य से सर्वदलीय बैठक बुला रही है वह राजनीतिक मुद्दा नहीं बल्कि राष्ट्रीय मुद्दा है। सरकार को लोकतंत्र में छोटे दलों की भूमिका को नकारना नहीं चाहिए, प्रत्येक दल को सुनना चाहिए। उन्होंने मांग की कि सरकार अब पीओके को वापस भारत के हिस्से में शामिल करे।

निकाला मार्च

बेनीवाल ने कहा कि पुलिस उप निरीक्षक भर्ती रद्द करवाने की मांग को लेकर आंदोलन जारी है। मॉकड्रिल का समय पूरा होने के बाद बुधवार को उनके नेतृत्व में शहीद स्मारक तक पैदल मार्च निकाला गया।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में ब्लैकआउट : अंधेरे में डूबे कई शहर, सड़कों पर थमी वाहनों की रफ्तार, सायरन के बाद ‘सन्नाटा’

9 आतंकी ठिकानों पर की कार्रवाई

पाकिस्तान में आतंकियों के खिलाफ भारतीय सेना ने बुधवार को एयर स्ट्राइक किया था। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत सेना ने मिसाइल दागकर हमला किया। सेना ने बुधवार तड़के बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में 9 जगहों पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। इंडियन एयरफोर्स ने बहावलपुर, मुरीदके, गुलपुर, सवाई, बिलाल, कोटली, बरनाला, सरजाल और महमूना में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत एयरस्ट्राइक की।

Hindi News / Jaipur / ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर बोले सांसद हनुमान बेनीवाल, कहा- ‘हम PM मोदी के साथ’; सर्वदलीय बैठक को लेकर जताई नाराजगी

ट्रेंडिंग वीडियो