scriptRajasthan Politics: सांसद बेनीवाल की हुंकार, भारत-पाक संघर्ष विराम के बाद 14 मई से फिर शुरू होगा आंदोलन | MP Beniwal's roar, agitation will start again from May 14 after Indo-Pak ceasefire | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Politics: सांसद बेनीवाल की हुंकार, भारत-पाक संघर्ष विराम के बाद 14 मई से फिर शुरू होगा आंदोलन

Hanuman Beniwal: एसआई भर्ती रद्द करने और आरपीएससी पुनर्गठन की मांग को लेकर जयपुर में होगा प्रदर्शन।

जयपुरMay 13, 2025 / 02:34 pm

rajesh dixit

hanuman beniwal

हनुमान बेनीवाल (File Photo)

जयपुर। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और संघर्ष के कारण स्थगित किया गया आंदोलन अब फिर से शुरू होने जा रहा है। नागौर से सांसद और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के संयोजक हनुमान बेनीवाल ने मंगलवार को घोषणा की कि 14 मई से जयपुर में आंदोलन पुनः शुरू किया जाएगा। यह आंदोलन राजस्थान की एसआई भर्ती रद्द करवाने और आरपीएससी के पुनर्गठन की मांग को लेकर किया जा रहा है।
बेनीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा, “राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी सदैव प्रदेश के मेहनतकश युवाओं के साथ खड़ी है। हमारी मांगें जब तक पूरी नहीं होंगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।”
यह भी पढ़ें

RPSC Latest News: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने जारी की 4 प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित महत्त्वपूर्ण घोषणाएं

देशहित में लिया था आंदोलन स्थगित करने का निर्णय

गौरतलब है कि सांसद बेनीवाल ने हाल ही में भारत-पाक सीमा पर तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए 13 मई तक आंदोलन स्थगित करने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था,
“राजस्थान की सीमाएं पाकिस्तान से सटी हुई हैं। ऐसे हालात में देश की एकता और सुरक्षा सर्वोपरि है। इसलिए आंदोलन को कुछ समय के लिए रोका गया था। हमारी सेना ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है और अब हम फिर से युवाओं के हक की लड़ाई के लिए मैदान में उतरेंगे।”
यह भी पढ़ें

RPSC: डिप्टी कमांडेंट भर्ती के आवेदनों में फर्जीवाड़ा, 4 पदों पर 10 हजार से ज्यादा आवेदन, अधिकांश अपात्र

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Politics: सांसद बेनीवाल की हुंकार, भारत-पाक संघर्ष विराम के बाद 14 मई से फिर शुरू होगा आंदोलन

ट्रेंडिंग वीडियो