बेनीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा, “राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी सदैव प्रदेश के मेहनतकश युवाओं के साथ खड़ी है। हमारी मांगें जब तक पूरी नहीं होंगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।”
देशहित में लिया था आंदोलन स्थगित करने का निर्णय
गौरतलब है कि सांसद बेनीवाल ने हाल ही में भारत-पाक सीमा पर तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए 13 मई तक आंदोलन स्थगित करने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था,
“राजस्थान की सीमाएं पाकिस्तान से सटी हुई हैं। ऐसे हालात में देश की एकता और सुरक्षा सर्वोपरि है। इसलिए आंदोलन को कुछ समय के लिए रोका गया था। हमारी सेना ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है और अब हम फिर से युवाओं के हक की लड़ाई के लिए मैदान में उतरेंगे।”