scriptRajasthan Weather Update : जोधपुर-बीकानेर संभाग में 2, 3, 4 व 5 जुलाई के बीच होगी भारी बारिश ! | Meteorological Department: There will be heavy rain in some parts of Jodhpur and Bikaner divisions between 2nd and 5th July | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Weather Update : जोधपुर-बीकानेर संभाग में 2, 3, 4 व 5 जुलाई के बीच होगी भारी बारिश !

Rajasthan Weather : अगले एक सप्ताह तक पूर्वी राजस्थान के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। दक्षिण-पूर्वी हिस्सों में 2 जुलाई को भी भारी से अति भारी बारिश की गतिविधियां दर्ज की जा सकती हैं।

जयपुरJul 01, 2025 / 03:01 pm

rajesh dixit

राजस्थान में मानसून सक्रिय, कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी। फोटो-पत्रिका

राजस्थान में मानसून सक्रिय, कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी। फोटो-पत्रिका

Heavy Rainfall Alert: जयपुर। राजस्थान में मानसून एक बार फिर से सक्रिय हो गया है। पूर्वी भारत के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र आज परिसंचरण तंत्र के रूप में परिवर्तित हो चुका है, जिससे मानसून ट्रफ लाइन गंगानगर और रोहतक से होकर गुजर रही है। इसी के चलते पिछले 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में अच्छी बारिश दर्ज की गई है। धौलपुर जिले में सर्वाधिक 145 मिमी बारिश दर्ज की गई है।

संबंधित खबरें

मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी राजस्थान के अनेक हिस्सों में आज से बारिश की गतिविधियों में तेजी आएगी। कोटा, अजमेर और उदयपुर संभागों में कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। बारां, कोटा, बूंदी, भीलवाड़ा और इनके आसपास के जिलों में दो स्थानों पर अत्यंत भारी बारिश दर्ज होने की संभावना है। वहीं, जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ें

Rajasthan Dairy Scheme : खुशखबरी, हर महीने मिलेगी दुग्ध योजना की राशि, डेयरी विभाग में 504 पदों की भर्ती

अगले एक सप्ताह तक पूर्वी राजस्थान के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। दक्षिण-पूर्वी हिस्सों में 2 जुलाई को भी भारी से अति भारी बारिश की गतिविधियां दर्ज की जा सकती हैं। इससे जलभराव की स्थिति बनने की आशंका है, जिससे नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
मौसम विभाग ने यह भी बताया कि जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में 2 से 5 जुलाई के बीच बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी। इस दौरान इन क्षेत्रों में मध्यम से तेज बारिश हो सकती है, जिससे तापमान में गिरावट आने की संभावना है।
Rajasthan Weather update
यह भी पढ़ें

href="https://www.patrika.com/jaipur-news/good-news-continuous-water-inflow-in-bisalpur-dam-for-12-days-10-days-supply-arranged-in-june-itself-19703609" target="_blank" rel="noopener">Good News: बीसलपुर बांध में 12 दिन से लगातार पानी की आवक, जून में ही 10 दिन की सप्लाई का हो गया जुगाड़

मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर द्वारा जारी इस चेतावनी के अनुसार नागरिकों और प्रशासन को पूरी सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। किसान वर्ग और यात्रियों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Weather Update : जोधपुर-बीकानेर संभाग में 2, 3, 4 व 5 जुलाई के बीच होगी भारी बारिश !

ट्रेंडिंग वीडियो