scriptMedical Officer Exam: चिकित्सा अधिकारी सीधी भर्ती परीक्षा 27 अप्रेल को, जयपुर शहर के 70 परीक्षा केन्द्रों में होगी परीक्षा | Medical Officer Direct Recruitment Exam will be held on 27th April in 70 exam centers of Jaipur city | Patrika News
जयपुर

Medical Officer Exam: चिकित्सा अधिकारी सीधी भर्ती परीक्षा 27 अप्रेल को, जयपुर शहर के 70 परीक्षा केन्द्रों में होगी परीक्षा

Rajasthan Health University: जयपुर शहर के 70 केन्द्रों पर यह परीक्षा होगी। परीक्षा के लिए कुल 17 हजार 189 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा के संचालन के लिये जिला कलेक्ट्रेट के कमरा नंबर 116 में एक नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है।

जयपुरApr 25, 2025 / 10:16 am

rajesh dixit

JEE Main Advanced Exam Tips
Medical Officer Direct Recruitment 2024: जयपुर। राजस्थान स्वास्थ्य विश्वविद्यालय द्वारा 27 अप्रेल को चिकित्सा अधिकारी सीधी भर्ती परीक्षा-2024 का आयोजन किया जाएगा। जयपुर शहर के 70 केन्द्रों पर यह परीक्षा होगी। परीक्षा के लिए कुल 17 हजार 189 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। अतिरिक्त जिला कलक्टर (पूर्व) गोपाल सिंह शेखावत ने बताया कि परीक्षा के सुचारू एवं सफल संचालन के लिये जिला कलेक्ट्रेट के कमरा नंबर 116 में एक नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। जिसका संचालन 25 अप्रेल से 27 अप्रेल तक किया जाएगा।
नियंत्रण कक्ष 25 अप्रेल एवं 26 अप्रेल 2025 तक प्रातः 10 बजे से सांय 6 बजे तक कार्य करेगा। वहीं, 27 अप्रेल को प्रातः 8 बजे से परीक्षा समाप्ति उपरान्त नियंत्रण कक्ष से संबंधित समस्त कार्य पूर्ण होने तक कार्य करेगा। परीक्षा के लिए कुल दो पारियों में 70 उप समन्वयक एवं 18 उड़नदस्तों की तैनाती की गई है।
जयपुर स्थित परीक्षा केन्द्रों के लिए नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नम्बर 0141-2206699 रहेगा। इस नियंत्रण कक्ष पर जयपुर में स्थापित किए गए परीक्षा केन्द्रों से संबंधित जानकारियां प्रदान की जाएगी एवं जयपुर स्थित परीक्षा केंद्रों से संबंधित शिकायतों का निस्तारण किया जाएगा।

यह भी पढ़ें

Govt Job: चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा के लिए 24,76,383 अभ्यर्थियों ने किया आवेदन, अब 26 अप्रेल तक यह है मौका

उल्लेखनीय है कि राजस्थान स्वास्थ्य विश्वविद्यालय द्वारा आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि परीक्षा के आयोजन के लिए पुलिस, नगर निगम, यातायात पुलिस, शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग, नागरिक सुरक्षा विभाग, विद्युत विभाग, रोडवेज, जेसीटीसीएल सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई है।

Hindi News / Jaipur / Medical Officer Exam: चिकित्सा अधिकारी सीधी भर्ती परीक्षा 27 अप्रेल को, जयपुर शहर के 70 परीक्षा केन्द्रों में होगी परीक्षा

ट्रेंडिंग वीडियो